![सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे का पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार, कहा- दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है लेकिन हमारा पड़ोसी आतंकियों को एक्सपोर्ट कर रहा है सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे का पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार, कहा- दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है लेकिन हमारा पड़ोसी आतंकियों को एक्सपोर्ट कर रहा है](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/2019-12-16-2-1-380x214.jpg)
पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया देख चूका है. एक तरफ शांति का ढोंग तो दूसरी तरफ आतंकवाद पालने का काम करता है. पाकिस्तान का नापाक चेहरा कई बार बेनकाब हुआ है लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा हैं. पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने कहा कि जहां हम न केवल अपने स्वयं के नागरिकों बल्कि दुनिया के बाकी हिस्सों में मेडिकल टीम भेजकर और दवाइयां निर्यात करके व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान केवल आतंक का निर्यात कर रहा है. जो कि ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है कि जब भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है. लेकिन हमारा पड़ोसी मुल्क हमारे लिए मुसीबत बना हुआ है.
दरअसल सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे का बयान उस वक्त सामने आया है जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार सुबह से आतंकवादियों और भारतीय सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी है. सेना ने इस मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. वहीं पूरे इलाके को अब भी घेर रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक 2 से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है.
ANI का ट्वीट:-
It is very unfortunate that at a time when the whole world & India is fighting the menace of this pandemic, our neighbour continues to foment trouble for us: Army Chief Gen MM Naravane to ANI, in Kupwara (J&K) #COVID19 pic.twitter.com/NYq7CVKS9R
— ANI (@ANI) April 17, 2020
गौरतलब हो कि पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से सीजफायर का उलंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सेना मंजाकोट सेक्टर में सेना और नागरिकों के इलाके में गोलीबारी कर मोर्टार दागे थे. इस गोलाबारी में एक लड़की सहित दो नागरिक घायल हुए थे. जबकि तीन घरों को नुकसान पहुंचा. वहीं गुरुवार को किरनी में भी पाक सैनिकों ने फायरिंग किया था. जिसका भारतीय सेना ने मकबूल जवाब दिया था.