भारत के सबसे बुजुर्ग मतदाता श्याम सरन नेगी ने लगवाई COVID-19 वैक्सीन

103 साल की उम्र के भारत के सबसे पुराने मतदाता माने जाने वाले श्याम सरन नेगी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीका (Corona vaccine) की पहली खुराक ली.

कोरोना टीका (Photo Credits: ANI)

शिमला, 9 मार्च :  103 साल की उम्र के भारत के सबसे पुराने मतदाता माने जाने वाले श्याम सरन नेगी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टीका (Corona vaccine) की पहली खुराक ली. नेगी ने राज्य की राजधानी से लगभग 275 किलोमीटर दूर कल्पा में टीका लगवाने के बाद कहा मैं उन सभी से अपील कर रहा हूं, जो कोरोनोवायरस टीका लगवाने के योग्य हैं, वे जरूर लगवाएं. नेगी 1951-52 के आम चुनाव में भी भाग लिया था, जो देश का पहला मतदान अभ्यास था. Corona Vaccination: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली में कोरोना वायरस वैक्सीन की ली पहली डोज

सन् 1951 में सेवानिवृत्त स्कूली शिक्षक, नेगी एक चुनाव ड्यूटी पर थे और उन्होंने चन्नी निर्वाचन क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बाद में किन्नौर का नाम बदल दिया. नेगी को उनके घर से करीब 500 मीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित टीकाकरण केंद्र में डॉक्टरों ने जोरदार स्वागत किया.

एक अधिकारी ने फोन पर आईएएनएस को बताया, "नेगी अपने परिवार के सदस्यों के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंचे." अधिकारी ने कहा, "टीकाकरण के बाद, उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार आधे घंटे के लिए निगरानी में रखा गया. कल्पा, समुद्र तल से 2,759 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, पुराने हिंदुस्तान तिब्बत रोड पर स्थित है."

Share Now

\