MonkeyPox Testing Kit: मंकीपॉक्स के खतरे को लेकर भारत अलर्ट मोड़ पर, भारतीय कंपनी ने बनाई जांच के लिए पहली आरटी पीसीआर किट

दुनियाभर में मंकीपॉक्स को लेकर लोगों में दहशत फैली है. भले ही ये बीमारी भारत में नहीं फैली है. लेकिन इसको देश अलर्ट मोड़ पर है. इसी बीच सीमेंस हेल्थिनर्स ने मंकीपॉक्स से लड़ने के लिए अपना स्वदेशी आरटी -पीसीआर किट तैयार की है.

Credit -(ANI)

MonkeyPox Testing Kit: दुनियाभर में मंकीपॉक्स को लेकर लोगों में दहशत फैली है. भले ही ये  बीमारी भारत में नहीं फैली है. लेकिन इसको लेकर देश अलर्ट मोड़ पर है. इसी बीच सीमेंस हेल्थिनर्स ने मंकीपॉक्स से लड़ने के लिए अपनी स्वदेशी आरटी -पीसीआर किट तैयार की है.

कंपनी के मुताबिक़ मंकीपॉक्स का पता लगानेवाली एक रियल टाइम किट उन्होंने तैयार की है. इस किट पर केंद्रीय सुरक्षा औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने भी मुहर लगा दी है. कंपनी ने दावा किया है की ये हमारी मेक इन इंडिया पहल के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और मंकी पॉक्स से लड़ने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. ये भी पढ़े :मध्य प्रदेश में मंकी पॉक्स से बचाव और नियंत्रण को लेकर एडवाइजरी जारी

भारतीय कंपनी सीमेंस हेल्थिनर्स  इस आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट को वडोदरा की एक फर्म में तैयार करेगी. इसके साथ कंपनी ने ये भी जानकारी दी की हर साल करीब 10 लाख किट बनाई जाएगी.

 

Share Now

\