WHO को भरोसा: भारत में कोरोना वायरस से जंग जीतने की क्षमता
विश्व स्वास्थ्य संगठन (Photo Credits: IANS)

जिनेवा: चेचक और पोलियो (Small pox and Polio) के उन्मूलन में विश्व में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा हुई घातक वैश्विक महामारी से पार पाने की भी जबरदस्त क्षमता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने यह कहा. गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनियाभर में लगभग 15,000 लोगों की जान जा चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी निदेशक माइकल रेयान ने कहा कि दुनिया का दूसरा सर्वाधिक आबादी वाला देश भारत कोरोना वायरस महामारी से निपटने की जबरदस्त क्षमता रखता है क्योंकि

उसे चेचक और पोलियो से लक्षित वर्ग को लेकर किए गए प्रयासों के साथ निपटने का अनुभव है.

वैश्विक महामारी कोविड-19 (Coronavirus) पर सोमवार को जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘इन दो रोगों के उन्मूलन में भारत ने दुनिया का नेतृत्व किया और देश से उनका खात्मा किया.’’ उन्होंने कहा ‘‘लक्षित वर्ग को लेकर किए गए प्रयासों के साथ भारत ने चेचक को मात दी और दुनिया को इस तरह एक बड़ा उपहार दिया. भारत ने पोलियो को भी जड़ से उखाड़ फेंका.’’ यह भी पढ़ें: WHO ने भारत को कोरोना के खिलाफ आक्रामक कर्रवाई जारी रखने को कहा

रेयान ने कहा, ‘‘यह खास तौर पर महत्वपूर्ण है कि भारत जैसे देश अपने अनुभव के आधार पर दुनिया को बताएं कि क्या किया जा सकता है.’’ डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 14,652 हो गई है और 3,34,000 से अधिक लोग दुनिया भर में इससे प्रभावित हैं. महानिदेशक ने बताया कि चीन में इसके का पता लगने के बाद प्रभावितों की संख्या एक लाख पहुंचने में 67 दिन लगे थे, जबकि इसमें एक लाख और जुड़ने में महज 11 दिन लगे और इसके चार दिन बाद एक लाख और लोग इससे संक्रमित मिले. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेडरोस अधानोम घेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने सोमवार को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस महामारी साफ तौर पर तेजी से बढ़ रही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस पर काबू पाना अब भी संभव है.