जानें, किस राज्य में रहेगा लॉकडाउन और कहां दी गई ढील
लॉकडाउन I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जैसे-जैसे देश में कोविड-19 के मामलों में कमी आ रही है, उसी के अनुसार अब कर्फ्यू और लॉकडाउन में भी ढील दी जा रही है. देश के सामूहिक प्रयास की बदौलत आज हमने बहुत हद तक इस महामारी पर काबू पा लिया है. आइए अब जानते हैं राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कहां रहेगा कर्फ्यू/लॉकडाउन और कहां मिलेगी छूट...

उत्तर भारत के राज्यों में कहां-कहां है लॉकडाउन:

दिल्ली कुछ प्रतिबंधों में ढील के साथ जून से अनलॉक प्रक्रिया शुरू करेगी, लेकिन अन्य लॉकडाउन प्रतिबंध 7 जून तक जारी रहेंगे. हरियाणा ने 31 मई तक लॉकडाउन कर दिया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने 31 मई तक रात और सप्ताहांत कर्फ्यू की पाबंदी लगा दी है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को 31 मई की सुबह तक बढ़ा दिया है. उत्तराखंड ने 1 जून तक सख्त COVID कर्फ्यू लगा दिया है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने कुछ ढील के साथ कोरोना वायरस वायरस को 7 जून तक बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कोविड-19 : हरियाणा ने सात जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, कुछ प्रतिबंधों में ढील दी

पश्चिमी राज्यों में कैसा है लॉकडाउन:

राजस्थान ने लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ा दिया है. पंजाब ने कोरोना वायरस प्रतिबंधों को 10 जून तक बढ़ा दिया है. गुजरात ने राज्य के 36 शहरों में रात का कर्फ्यू 4 जून तक बढ़ा दिया है. शहरों में शैक्षणिक संस्थान, सभागार, थिएटर, मॉल, सामुदायिक हॉल, वाटर पार्क, स्पा, जिम, उद्यान और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे. गोवा सरकार ने 7 जून तक कर्फ्यू लगा दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया है.

मध्य भारत में कहां-कहां है लॉकडाउन:

मध्य प्रदेश ने जिलों के लिए अलग से अनलॉक दिशानिर्देशों की घोषणा की है. वीकेंड लॉकडाउन 31 मई के बाद भी जारी रहेगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी 28 जिलों में अधिकारियों को 31 मई तक COVID-19 लॉकडाउन का विस्तार करने के लिए कहा है. उत्तर प्रदेश ने आंशिक कोरोनावायरस कर्फ्यू को 31 मई को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया था.

पूर्वी राज्यों में क्या है स्थिति:

बिहार ने 1 जून तक तालाबंदी कर दी है. ओडिशा में 1 जून तक लॉकडाउन है. पश्चिम बंगाल सरकार ने चल रहे COVID-19 प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया.

दक्षिण के राज्यों का हाल:

केरल ने कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन को 9 जून तक बढ़ा दिया है. तमिलनाडु ने लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ा दिया है. पुडुचेरी ने 7 जून तक तालाबंदी कर दी है. कर्नाटक ने 7 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. तेलंगाना ने 30 मई तक तालाबंदी कर दी है. आंध्र प्रदेश ने 31 मई तक कर्फ्यू लगा दिया है.

यह भी पढ़ें- Karnataka Lockdown Extension: कर्नाटक में आगे बढ़ेगा लॉकडाउन? सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दिया ये जवाब

उत्तर पूर्वी राज्यों में कब तक है लॉकडाउन:

नागालैंड ने लॉकडाउन को 11 जून तक बढ़ा दिया है. मिजोरम ने आइजोल और अन्य जिला मुख्यालयों में लगाए गए लॉकडाउन को 6 जून तक बढ़ा दिया है. अरुणाचल प्रदेश ने अंजॉ, दिबांग घाटी, निचली सुबनसिरी, लोहित और तवांग जिलों और राजधानी परिसर क्षेत्र में 7 जून तक पूर्ण तालाबंदी कर दी है. मणिपुर सरकार ने इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, उखरूल, थौबल, काकचिंग और चुराचंदपुर के सात जिलों में 11 जून तक कर्फ्यू लगा दिया है. मेघालय ने सबसे अधिक प्रभावित पूर्वी खासी हिल्स जिले में 7 जून तक तालाबंदी की. त्रिपुरा सरकार ने अगरतला नगर निगम (एएमसी) क्षेत्रों और सभी शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में कोरोना कर्फ्यू को 5 जून तक बढ़ा दिया है. सिक्किम ने 31 मई तक तालाबंदी की है.