नयी दिल्ली: डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध पैदा होने के एक साल बाद दोनों देशों के सैनिक भारतीय सेना द्वारा जारी एक वीडियो में संयुक्त सैन्याभ्यास की पृष्ठभूमि में एक साथ नाचते-गाते नजर आए. दोनों सेनाओं ने अपने वार्षिक सैन्य अभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ को दस दिसंबर को शुरू किया जो चीन के चेंगडू में 23 दिसंबर तक चलेगा. सेना ने ट्वीट किया, ‘‘हैंड इन हैंड, 2018, बोले सो निहाल सत श्री अकाल. भारतीय सेना और चीनी सेना के सैनिक कठोर बैटल ऑब्स्टैकल कोर्स का अभ्यास करने के बाद हल्के फुल्के क्षणों में.’’
Ex #HandInHand2018. 'Bole So Nihal Sat Sri Akal'. Troops of #IndianArmy & #ChineseArmy sharing lighter moments after practicing gruesome Battle Obstacle Course. #Synergy #Interoperability #UnitedNations @SpokespersonMoD @PIB_India pic.twitter.com/A3saAO4T8P
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) December 12, 2018
बता दें कि पिछले साल डोकलाम में भारत और चीन की सेना के बीच टकराव की स्थिति बनी थी. दोनों सेना काफी दिनों तक एक-दुसरे के आमने सामने आ गई थी. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच संबंधों में तब सुधार हुआ, जब इस साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वुहान में अनौपचारिक बातचीत हुई. इस बैठक के बाद से दोनों देशों के सचिवों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच भी कई बैठकें हो चुकी हैं.