Coronavirus in India: कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्ट में स्पेन को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर पहुंचा भारत
रविवार को 2.46 लाख से अधिक कोरोना मामलों के साथ भारत ने स्पेन को पीछे छोड़ दिया है. भारत कोरोना महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देशों की लिस्ट में अब पांचवें नंबर पर आ गया है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों ने प्रतिदिन रिकॉर्डतोड़ इजाफा हो रहा है. रविवार को 2.46 लाख से अधिक कोरोना मामलों के साथ भारत ने स्पेन को पीछे छोड़ दिया है. भारत कोरोना महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देशों की लिस्ट में अब पांचवें नंबर पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में भारत इस महामारी के मामलों की संख्या के मामले में स्पेन से भी आगे निकल गया. अब अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन ही इस मामले में भारत से आगे हैं. देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,46,628 हो गई है.
रविवार सुबह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare)द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,971 नए मामले सामने आए हैं और 287 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमण से अभी तक 6,929 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,19,293 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 1,20,406 एक्टिव केस हैं. यह भी पढ़ें- पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 9,971 नए केस आए सामने- 287 की मौत.
सबसे अधिक केस के मामले में अमेरिका (America) पहले नंबर पर है. सबसे अधिक मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स युनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब पांचवें स्थान पर आ गया है.
दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस अमेरिका में हैं. USA में कोरोना के 19.88 लाख सामने आ चुके हैं. इनमें से 1.12 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है. ब्राजील (Brazial) में कोरोना वायरस के 6.76 लाख केस हैं. रूस (Russia) 4.58 लाख केस के साथ तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर 2.84 मामलों के साथ ब्रिटेन है.