नई दिल्ली:- कोरोना वायरस पूरी दुनिया के चिंता का विषय बना हुआ है. इस वायरस ने समूचे विश्व में त्राही मचा रखा है. एक तरफ जहां COVID-19 के वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, ब्रिटेन से आई एक खबर ने फिर से सभी सकते में डाल दिया है. दरअसल ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का यह नया प्रकार खूब तबाही मचा रहा है. दरअसल यूके में कोरोना के नए म्यूटेशन का पता चला है जो कि सुपर स्प्रेडर है. कोविड-19 वायरस के इस नए प्रकार के दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड और लंदन में मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है. जिसे लेकर पूरी दुनिया सतर्क हो गई है. इस वजह से कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से आवाजाही पर रोक लगा दी. इसी कड़ी में भारत सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है.
भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि यूके में कोरोना के नए म्यूटेशन का पता चला है. जो कि सुपर स्प्रेडर है. मैं केंद्र सरकार के अपील करता हूं कि यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाई जाए. वहीं, अब सरकार ने फ्लाईट पर बैन लगा दिया है. ब्रिटेन में बेकाबू हुआ COVID-19 का नया प्रकार, कई यूरोपीय देशों ने लगाया बैन, उद्धव ठाकरे के मंत्री ने भी की तत्काल एक्शन की मांग.
ट्वीट:-
Considering the prevailing situation in UK. Govt. of India has decided that all flights originating from UK to India to be suspended till 31st December 2020 (23.59 hours).
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) December 21, 2020
गौरतलब हो कि 19 दिसंबर को ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की थी कि वायरस के नये वैरिएंट के फैलने की क्षमता 70 प्रतिशत ज्यादा हो सकती है. उनके स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा कि नया वैरिएंट 'नियंत्रण से बाहर' है. यह खबर आते ही सऊदी अरब और कई यूरोपीय देशों- इटली, बेल्जियम, फ्रांस और नीदरलैंड ने यूके से आने और जाने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया.
वहीं डब्ल्यूएचओ (WHO) ने शनिवार को ट्वीट किया था कि वह कोविड-19 वायरस के नए वैरिएंट को लेकर ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है. साथ ही वादा किया कि उसे जितनी जानकारी मिलेगी, वह सरकारों और लोगों को इसकी जानकारी देगा.