Independence Day 2019: भारत आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरे देश में लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं. बात करें जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) की तो यहां भी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ. उधर, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) के कई प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार की यह जिम्मेदरी है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के सपनों को पंख लगे और उनकी सभी अकांक्षाएं एवं आशाएं पूरी हों. वहीं, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अनुच्छेद -370 के तहत मिले विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद राज्य के लोगों की पहचान न तो दांव पर है और न ही इसमें छेड़छाड़ हुई है.
केंद्र के ओर से किए गए बदलाव को ऐतिहासिक करार देते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि इससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न समुदायों को अपनी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि ये बदलाव आर्थिक विकास और समृद्धि की बाधाओं को दूर करेंगे. बहरहाल, जम्मू कश्मीर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुशनुमा तस्वीरें सामने आई हैं. आइए एक नजर इन तस्वीरों पर भी डालें. यह भी पढ़ें- कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की धूम, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर में फहराया तिरंगा
शोपियां में यूं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस-
#IndependenceDay celebrated in SHOPIAN, earlier today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/Asn5pOQrwz
— ANI (@ANI) August 15, 2019
पुलवामा की तस्वीरें-
#IndependenceDay celebrations organised in PULWAMA, earlier today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/2r4gDr6Bqt
— ANI (@ANI) August 15, 2019
कुपवाड़ा में सेना के कैंप में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस-
KUPWARA: Northern Army Commander Lieutenant General Ranbir Singh celebrates 73rd #IndiaIndependenceDay with troops. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/uJ1v8DaI8x
— ANI (@ANI) August 15, 2019
तंगधार और माछिल सेक्टर की तस्वीरें-
73rd #IndiaIndependenceDay celebrations in TANGDHAR and MACHCHAL sectors of #JammuAndKashmir (Pic source - Indian Army) pic.twitter.com/xC5EfksHUc
— ANI (@ANI) August 15, 2019
श्रीनगर में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फहराया तिरंगा-
SRINAGAR: National Security Advisor Ajit Doval and Jammu & Kashmir Governor Satya Pal Malik during #IndiaIndependenceDay celebrations at Sher-e-Kashmir stadium. pic.twitter.com/AN7vQW1WKO
— ANI (@ANI) August 15, 2019
गौरतलब है कि 73वें स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर में समारोह का आयोजन हुआ. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराया. समारोह के लिए पूरे शहर में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.