श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satypal Malik) ने गुरुवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराया. राज्य के विशेष दर्जे को निष्प्रभावी किए जाने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस है। इस मौके पर एकत्र हुए लोगों को संबोधित करते हुए मलिक ने कहा कि सरकार कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी को लेकर प्रतिबद्ध है,
मलिक ने कहा कि जो 1990 में हजारों की संख्या में घाटी छोड़कर चले गए थे. मलिक ने यह भी कहा कि पथराव की घटनाओं के साथ-साथ आतंकवादी संगठनों में कश्मीरी युवाओं की भर्ती में कमी आई है.
SRINAGAR: Jammu & Kashmir Governor Satya Pal Malik unfurls the national flag at Sher-i-Kashmir stadium on the occasion of 73rd #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/IUh2ppZKi3
— ANI (@ANI) August 15, 2019
इससे पहले झंडा फहराने के बाद राज्यपाल ने सुरक्षा बलों के परेड का निरीक्षण किया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हाल ही हटाया गया है.