Hospital Operator Arrested In Kaushambi: एसडीएम से अभद्रता पड़ी महंगी, हॉस्पिटल के संचालक और सहयोगी हुए गिरफ्तार
Credit -Latestly.Com

उत्तरप्रदेश में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक और उसके सहयोगी को उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ जब एसडीएम हॉस्पिटल में चल रही अनियमितताएं देखने के लिए गए तो उनके साथ ये व्यवहार किया गया. जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ को शनिवार रात को सूचना मिली थी की,' सील होने के बावजूद अस्पताल चल रहा है.

जब एसडीएम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने अपने मोबाइल फोन से अस्पताल का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.अरमान हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को सरकार ने सील कर दिया है. इसके बावजूद भी इसे संचालित किया जा रहा था. इसी की जांच करने के लिए एसडीएम अचानक जा पहुंचे. इस बीच एसडीएम और उनके गार्ड के साथ बदसलूकी की गई. आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ ने एसडीएम का मोबाइल लिया और बदसलूकी करने लगे. ये भी पढ़े :Jhansi Shocking Murder: शादी किसी ओर से तय होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर की हत्या, झांसी की घटना-Video

सर्किल ऑफिसर मनोज सिंह रघुवंशी ने बताया की वीडियो बनाता हुआ देख हॉस्पिटल के संचालक डॉ. निसार अहमद और उनके सहयोगी यासिर अहमद ने अधिकारी को उनके काम में बाधा डाली, उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया. इसी आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया है.