Sultanpur Shocker: सुल्तानपुर के डॉक्टर का गजब कारनामा! बाएं की जगह कर दिया दाएं पैर का ऑपरेशन, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
सुल्तानपुर जिले से एक लापरवाही की घटना सामने आई है. जहां पर एक डॉक्टर ने एक बुजुर्ग का गलत ऑपरेशन कर दिया. दरअसल डॉक्टर ने महिला का बाएं पैर की जगह दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया.
सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर जिले से एक लापरवाही की घटना सामने आई है. जहां पर एक डॉक्टर ने एक बुजुर्ग महिला का गलत ऑपरेशन कर दिया. दरअसल डॉक्टर ने महिला का बाएं पैर की जगह दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया. ये ऑपरेशन एक हड्डी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने किया था.डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने एक बुजुर्ग महिला के बाएं पैर के टूटे हुए हिस्से का ऑपरेशन करने की बजाय उसके दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया.
ऑपरेशन के बाद जब महिला को ऑपरेशन थियेटर से बाहर लाया गया, तो परिजनों के होश उड़ गए, क्योंकि उन्हें बाएं पैर के बजाय दाएं पैर में सर्जरी की गई थी. इसके बाद डॉक्टर ने फिर से महिला को ऑपरेशन थियेटर में भेजकर सही पैर का ऑपरेशन किया. ये भी पढ़े:Medical Negligence: ग्रेटर नोएडा में आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, 7 साल के बच्चे की बाईं आंख में थी परेशानी, डॉक्टर ने कर दिया दाईं का ऑपरेशन; VIDEO
महिला के पैर में लगी थी चोट
जानकारी के मुताबिक़ कन्हई थाना क्षेत्र के सिकरी कानूपूर गांव निवासी भुईला देवी को बाएं पैर में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें चलने-फिरने में कठिनाई हो रही थी. एक्स-रे कराने पर पता चला कि बाएं पैर में फ्रैक्चर है.डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी और भुईला देवी को सुल्तानपुर के नगर कोतवाली स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को डॉक्टर ने भुईला देवी के बाएं पैर का ऑपरेशन करने के लिए उन्हें ऑपरेशन थियेटर भेजा.ऑपरेशन के बाद जब महिला को बाहर लाया गया, तो उनके परिजनों ने देखा कि ऑपरेशन दाएं पैर का किया गया था, जबकि चोट बाएं पैर में थी. इस देख परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन से सफाई मांगी.
डॉक्टर की लापरवाही, परिजनों ने की जांच की मांग
डॉक्टर की लापरवाही के कारण बुजुर्ग महिला को काफी परेशान होना पड़ा है. बताया जा रहा है ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर गायब हो चूका है और हॉस्पिटल प्रशासन इस मामले में सफाई दे रहा है. हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव का कहना है कि महिला के बाएं पैर की कटोरी टूटी हुई थी और उसका ऑपरेशन किया गया था, जबकि दाहिने पैर में सूजन और खून जमा हुआ था जिसे निकाला गया. उन्होंने कहा कि यह गलत ऑपरेशन करने की बात पूरी तरह से फर्जी है. इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने जांच की मांग की है और हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.