शिवपुरी, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शर्मनाक घटना सामने आई है. जहांपर दो परिवारों के बीच विवाद के कारण समझौता करवाने के लिए युवक से माफी मंगवाई गई. लेकिन ये माफी शर्मनाक तरीके से मंगवाई गई. युवक को सिर पर जूते रखवाकर माफी मंगवाई गई. इस दौरान बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेश राठखेडा समेत कई नेता मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक़ शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर में दो परिवारों रावत और गुप्ता के युवकों के बीच पुराना विवाद था. पहले रावत पक्ष के एक युवक के साथ मारपीट हुई थी, जिससे नाराज़ होकर रावत परिवार बदला लेना चाहता था. मामले की गंभीरता को देखते हुए नेताओं ने दोनों पक्षों को समझौते के लिए राज़ी किया. इस वीडियो पर अब कांग्रेस ने भी विरोध जताया है.
कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर शेयर कर, सरकार पर निशाना साधा है. ये भी पढ़े:Shivpuri Shocker: कोचिंग जा रही भतीजी से मनचलों ने की छेड़छाड़, चाचा के विरोध करने पर जमकर की मारपीट, मध्य प्रदेश के शिवपुरी की घटना से भड़के लोग (Watch Video)
युवक के सिर पर रखवाया जूता
मुख्यमंत्री जी,
बैराड़ (शिवपुरी) में युवक के सिर पर जूता रखा, फिर माफी मंगवाई! तालिबानी सजा के दौरान आपके पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी मौजूद थे!
कभी अपने गृह मंत्रालय को भी नियम/कायदों के जूते पहनाइए! नंगे पैर, बदहवास भागती कानून-व्यवस्था अब अच्छी नहीं लगती!@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/HvnvGyujGM
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 27, 2025
सिर पर जूता रखवाकर माफी
पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें रावत परिवार ने शर्त रखी कि गुप्ता परिवार का युवक बीच चौराहे पर जूता सिर पर रखकर माफी मांगे, तभी वे माफ करेंगे. दबाव में युवक को सार्वजनिक रूप से ऐसा करना पड़ा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो के वायरल होते ही गरमाई सियासत
वीडियो सामने आते ही यह मामला राजनीतिक मुद्दा बन गया। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया कि'मुख्यमंत्री जी, बैराड़ (शिवपुरी) में युवक के सिर पर जूता रखा, फिर माफी मंगवाई! तालिबानी सजा के दौरान आपके पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी मौजूद थे! कभी अपने गृह मंत्रालय को भी नियम/कायदों के जूते पहनाइए! नंगे पैर, बदहवास भागती कानून-व्यवस्था अब अच्छी नहीं लगती!
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वैश्य समाज में आक्रोश
जिस युवक को अपमानित किया गया वह वैश्य समाज से ताल्लुक रखता है.समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन और रैली निकाली, साथ ही एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा.उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो समाज स्तर पर विरोध तेज़ किया जाएगा.













QuickLY