Weather Ranchi: झारखंड के रांची में दुर्गा उत्सव का काफी माहौल है. ऐसे में कई जगहों पर पंडाल सजाएं गए है और माता के मूर्तियों के दर्शन करने के लिए लोग रोजाना आ रहे है. लेकिन बुधवार को ऐसी जोरदार बारिश हुई की लोग पंडालों और मेले में घुमने के लिए भी नहीं जा सके.
इस बारिश के कारण जिन लोगों ने अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा और माता के दर्शन करने और घुमने का प्लान बनाया था , वो भी खराब हो गया. शाम होते ही रांची के आसमान में काले बादल मंडराने लगे और बादलों के गडगडाहट के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण सभी लोग घर में ही बैठ गए. ये भी पढ़े:झारखंड में कल का मौसम: भारी बारिश के बीच ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी, जानें अगले 48 घंटों की वेदर रिपोर्ट
बारिश ने दुर्गा पूजा में डाला खलल
इस बारिश के कारण जिन लोगों ने दुर्गा पूजा में जाने और घुमने का प्लान बनाया था , वो बारिश एक कारण चौपट हो गया. मेले में घुमने जाने वाले लोगों में भी बारिश से निराशा है. दुर्गा पूजा में लोग जमकर खरीददारी करते है, लेकिन बारिश आने के कारण वे घर से बाहर निकल ही नहीं पाएं.
मौसम विभाग की जानकारी
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक़ आज राजधानी समेत राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.इसके साथ ही मौसम ने कहा की रांची, धनबाद , देवघर, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा, हजारीबाग, रामगढ़ के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.