
पुणे, महाराष्ट्र: पुणे शहर में एक 85 साल के बुजुर्ग को शादी का सपना देखना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने एक अख़बार में शादी का विज्ञापन देखा और संपर्क करने के बाद समय समय पर बुजुर्ग के साथ 11 लाख 45 हजार 350 रूपए की ठगी की.जानकारी के मुताबिक़ बुजुर्ग व्यक्ति ने एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित वैवाहिक विज्ञापन के माध्यम से संपर्क किया. दिए गए नंबर पर कॉल करने पर एक महिला ने खुद को 'आकांक्षा पाटील' बताया.
विवाह से जुड़ी प्रक्रिया के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस, दस्तावेज़ी कार्य और वधू पक्ष से संपर्क जैसे बहाने बनाकर करीब 11 लाख 45 हजार 350 रुपये वसूल लिए. ये भी पढ़े:दुल्हन बनी ठग! 6 शादियां कर कैश-गहने लेकर फरार होने वाली महिला 7वीं बार गिरफ्तार
वधू का नाम बताकर बनाया विश्वास
ठगों ने योजना के तहत एक 'ममता जोशी' नाम की युवती का जिक्र कर बुजुर्ग को उसकी जानकारी और नंबर भी साझा किया, जिससे पूरा मामला विश्वसनीय लगे.लेकिन कुछ ही दिनों में बुजुर्ग को एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं.
बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
घटना का खुलासा होने के बाद बुजुर्ग ने तुरंत बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और ऑनलाइन ट्रांजैक्शनों के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.पुलिस का कहना है कि शादी का झांसा देकर वरिष्ठ नागरिकों को फंसाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसी धोखाधड़ी अक्सर अखबारों के विज्ञापनों या वैवाहिक वेबसाइटों के माध्यम से की जाती है. नागरिकों को इस तरह के मामलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है.