VIDEO: क्रूरता की हदें पार! झांसी में शख्स ने कुत्ते को स्कूटी से बांधकर घसीटा, बेजुबान की हुई मौत, घटना का वीडियो आया सामने

बेजुबान जानवरों के साथ आएं दिन क्रूरता की घटनाएं सामने आती रहती है. अब ऐसी ही घटना का वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोगों में जमकर गुस्सा भर गया है.

झांसी, उत्तर प्रदेश: बेजुबान जानवरों के साथ आएं दिन क्रूरता की घटनाएं सामने आती रहती है. अब ऐसी ही घटना का वीडियो सामने आया है. ये घटना झांसी से सामने आई है. जिसको देखने के बाद लोगों में जमकर गुस्सा भर गया है. सामने आएं इस वीडियो में एक शख्स बेरहमी से एक कुत्ते को स्कूटी से बांधकर सड़क से घसीट रहा है. इस कुत्ते को इस बेरहम शख्स ने तब तक घसीटा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई. बताया जा रहा है कि इस शख्स ने इस कुत्ते को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटा. जिसके कारण तड़प तड़पकर कुत्ते की मौत हो गई. जब ये शख्स इस कुत्ते को घसीट रहा था, तब किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश नहीं की.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @aajtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: क्रूरता की हद है! सनकी रिटायर्ड अधिकारी ने कुत्ते को मारी 4 गोलियां, भौंकने पर बेजुबान को उतारा मौत के घाट, बिजनौर का वीडियो आया सामने

कुत्ते को स्कूटी से बांधकर घसीटा

कुत्ता चिल्लाते रहा

जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने कुत्ते के पिछले दोनों पैरों में रस्सी बांधी और उस रस्सी को अपनी स्कूटी के पीछे बांध दिया.इसके बाद वह स्कूटी को तेज़ रफ्तार से चलाता रहा और कुत्ता सड़क पर खिंचता चला गया. कुत्ते की चीखें गूंजती रहीं, लेकिन युवक ने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सड़क पर खून बहता रहा और अंत में कुत्ते की मौत हो गई.

वीडियो के बाद कार्रवाई की उठी मांग

घटना का वीडियो किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई स्तब्ध है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग पुलिस से अपील कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए.वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज किया जाएगा और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

 

Share Now

\