ग्वालियर, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. जिसमें कार सवार ने पहले तो ट्रैफिक कर्मचारी को टक्कर मार दी. इसके बाद उसको बोनट पर घसीटकर कई दुर तक ले गया. इस घटना के बाद आरोपी कार सवार फरार हो गया. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. ट्रैफिक कर्मी ने कार सवार के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी कार सवार की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक़ ग्वालियर के झांसी रोड ट्रैफिक स्टेशन में तैनात सिपाही ब्रिजेन्द्र सिंह झांसी रोड माधव नगर चोराहे गेट पर ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ और दो कर्मचारी थे. ये लोग वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक लाल रंग की कार तेज रफ़्तार से आते हुए इन्हें दिखाई दी. कांस्टेबल से कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार ने नहीं रोकी. ये भी पढ़े:Video: ग्वालियर के मोठं नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि के साथ जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ग्वालियर में ट्रैफिक कर्मचारी को मारी टक्कर
#WATCH | Traffic Constable Hit By Car, Dragged On Bonnet for 100 Metres During Routine Vehicle Check In Gwalior#Gwalior #MPNews #MadhyaPradesh #viralvideo pic.twitter.com/r5sE0bSlcT
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) October 16, 2024
कार सवार ने पुलिस कर्मी को टक्कर मार दी, जिसके कारण कर्मचारी बोनट पर आकर गिरा. इसके बाद भी कार चालक ने कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक पुलिस कर्मचारी को घसीटते हुए ले गया,इसके बाद कार को हरीशंकरपुरम की ताफा मोड़ दिया, इस दौरान कर्मचारी कार से नीचे गिर गया और बेहोश हो गया.
इस घटना के बाद कांस्टेबल को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. इस घटना में कांस्टेबल को ज्यादा चोटें नहीं आई है. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.