अमरावती, महाराष्ट्र: अभी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का माहौल है. ऐसे में सभी बड़े पत्रकार महाराष्ट्र में लोगों से मिल रहे है और चुनाव को लेकर उनकी राय ले रहे है. ऐसे में सीनियर पत्रकार राजदीप सरदेसाई भी अमरावती जिले के एक गांव वरहा में पहुंचे, जहां उन्होंने एक आत्महत्या ग्रस्त किसान की मदद की. सुधीर कदम नाम के किसान ने 1 लाख 7 हजार रूपए का कर्ज लिया था.
जिसके कारण किसान ने आत्महत्या की. इस दौरान इंटरव्यू लेते लेते राजदीप काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. इस दौरान राजदीप सुधीर कदम की पत्नी प्रद्न्या कदम का इंटरव्यू ले रहे थे. तो महिला ने बताया की उनके पति पर बैंक का भी कर्ज था और रिश्तेदारों का भी कर्ज था, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. बैंक का 1 लाख रूपए से ज्यादा था. महिला बताती है की ,' दो वर्षों से फसल ठीक से नहीं हो रही थी. ये भी पढ़े:Maharashtra Farmers Suicide: महाराष्ट्र में सुसाइड को लेकर सरकार की चौकाने वाली रिपोर्ट, अमरावती समेत इन जिलों में पिछले 6 महीने में 557 किसानों ने की आत्महत्या
सीनियर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने की किसान परिवार की मदद
राजदीप सरदेसाई अमरावतीत एका आत्महत्या केलेल्या शेतकऱ्याच्या घरी गेले त्यांची परिस्थिती बघून त्यांना अश्रु अनावर झाले,
नंतर त्यांनी त्या कुटुंबाला पन्नास हजारची मदत देखील केली. #Respect @sardesairajdeep
#Rajdeepsardesai pic.twitter.com/95nimro3lj
— Shekhar (@Shekharcoool5) November 11, 2024
महिला ने बताया की उनके दो बच्चे है. महिला बताती है की उनपर अब भी बैंक का कर्ज है. महिला बताती है की ,' उन्हें सरकार की तरफ से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली है. किसान की मौत को छह से सात महीने हो चुके है. इसके बाद राजदीप ने खुद के मोबाइल से पीड़ित परिवार को यूपीआई के माध्यम से 50 हजार रूपए की मदद की. इसके साथ ही राजदीप ने दूसरों से भी मदद दिलाने का परिवार को आश्वासन दिया.