Dombivali: लोकल पकड़ने की जल्दबाजी में महिला रेलवे ट्रैक और प्लेटफ़ॉर्म के बीच गिरी, आरपीएफ और जीआरपी ने बचाई जान, डोंबिवली की घटना

मुंबई के लोकल में रोजाना कई हादसे होते है, जिसमें कई लोग अपनी जान गवा देते है. कई बार कुछ बच भी जाते है, ऐसा ही हादसा सोमवार को डोंबिवली के रेलवे स्टेशन पर सामने आया है.

Photo Credit- (Twitter X)

Dombivali: मुंबई के लोकल में रोजाना कई हादसे होते है, जिसमें कई लोग अपनी जान गवा देते है. कई बार कुछ बच भी जाते है, ऐसा ही हादसा सोमवार को डोंबिवली के रेलवे स्टेशन पर सामने आया है. जिसमें एक महिला ट्रेन पर चढ़ते हुए ट्रेन के नीचे गिर गई.

महिला रेलवे ट्रैक और रेलवे प्लेटफ़ॉर्म के बीच फंस गई,महिला को गिरा देख लोको पायलट ने भी ट्रेन रोक दी, जिसके बाद आरपीएफ के जवानों ने इस महिला को बाहर निकाला. महिला का नाम मानसी कीर बताया जा रहा है. महिला जब गिरी तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, यात्रियों ने ट्रेन की जंजीर खींचकर ट्रेन को रुकाया. ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Accident: चलती ट्रेन के बाहर लटक रहा शख्स खंभे से टकराकर गिरा, वीडियो में कैद हुआ हादसा

 

इस घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को सही सलामत बाहर निकाला. रेलवे पुलिस की तत्परता के कारण आज महिला की जान बच पाई है. महिला के पैरों को थोड़ी बहुत चोटें आई है.

 

Share Now

\