भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने वहां की संसद में ऐलान किया कि शांति के कदम के तौर पर हम विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा करेंगे. विंग कमांडर अभिनंदन फिलहाल पाकिस्तान की हिरासत में हैं. विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मैंने पहले भी उनकी (इंडियन एयरफोर्स विंग कमांडर) रिहाई की मांग की थी. यह सद्भावना की दिशा में एक कदम होने जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह स्थाई होगा.
Pakistan Prime Minister Imran Khan: As a peace gesture we are releasing Wing Commander Abhinandan tomorrow. pic.twitter.com/J0Attb6KDC
— ANI (@ANI) February 28, 2019
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Wing Commander #AbhinandanVarthaman to be released by Pakistan: I'm very happy, I had demanded his release earlier too. This is going to be a step towards goodwill and I hope this will be lasting. pic.twitter.com/s1wWOI5hZu
— ANI (@ANI) February 28, 2019
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को 46 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था जिसमें एक शख्स की आंख पर पट्टी बंधी है और वह दावा कर रहा है कि वह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर अभिनंदन है. वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स कह रहा है, “मैं भारतीय वायुसेना का अधिकारी हूं. मेरा सर्विस नंबर 27981 है.” यह भी पढ़ें-भारत और पाक के बीच तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'अच्छी खबर', संघर्ष खत्म होने की उम्मीद, देखें Video
बता दें कि भारत ने गुरुवार को कहा था कि विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर किसी तरह का सौदा करने का कोई सवाल नहीं है.