इमरान खान का ऐलान- विंग कमांडर अभिनंदन को कल करेंगे रिहा
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Photo Credit: ANI)

भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने वहां की संसद में ऐलान किया कि शांति के कदम के तौर पर हम विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा करेंगे. विंग कमांडर अभिनंदन फिलहाल पाकिस्तान की हिरासत में हैं. विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मैंने पहले भी उनकी (इंडियन एयरफोर्स विंग कमांडर) रिहाई की मांग की थी. यह सद्भावना की दिशा में एक कदम होने जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह स्थाई होगा.

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को 46 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था जिसमें एक शख्स की आंख पर पट्टी बंधी है और वह दावा कर रहा है कि वह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर अभिनंदन है. वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स कह रहा है, “मैं भारतीय वायुसेना का अधिकारी हूं. मेरा सर्विस नंबर 27981 है.” यह भी पढ़ें-भारत और पाक के बीच तनाव को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'अच्छी खबर', संघर्ष खत्म होने की उम्मीद, देखें Video

बता दें कि भारत ने गुरुवार को कहा था कि विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर किसी तरह का सौदा करने का कोई सवाल नहीं है.