Weather Update: देश में एक ओर जहां कई राज्यों में गर्मी बढ़ रही है, वहीं, दूसरी ओर कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज कई राज्यों के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार (11 मार्च) को भी कई राज्यों में बेमौसम बारिश होने की उम्मीद है. गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 से 18 मार्च तक मध्य और दक्षिण भारत में आंधी और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक इससे कई राज्यों में 'हीट वेव' का असर कम होगा. हालांकि उत्तर भारत में बारिश की संभावना बेहद कम है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में सामान्य तापमान बना रहेगा. Heat Wave Alert: मार्च में ही गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, केरल में तापमान 54 डिग्री सेल्सियस के पार; हीट वेव से ऐसे करें बचाव
दिल्ली में आज यानी 11 मार्च को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. दिल्ली में 14 से 16 मार्च के बीच बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं, जो गर्मी से राहत दिला सकती है.
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में आज गर्मी ज्यादा रहेगा. लोगों को हीट वेव का भी सामना करना पड़ सकता है. शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आज पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, मणिपुर और त्रिपुरा में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं, झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है. आज तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में लोगों को लू से खासा परेशानी हो सकती है.