Severe Rainfall Alert: महाराष्ट्र, केरल और गोवा में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rainfall Warning: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र, केरल और गोवा सहित देश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Severe Rainfall Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण और गोवा (Goa Rainfall) में अगले 24 घंटों के दौरान बहुत भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra Severe Rainfall Alert), कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, गंगा क्षेत्रीय पश्चिम बंगाल और गुजरात में अगले दो से तीन दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

इन राज्यों में भी सतर्क रहने की जरूरत 

झारखंड, केरल, माहे, लक्षद्वीप, मराठवाड़ा और उत्तराखंड में भी भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आंधी-तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है.

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों - नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी गरज के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान में अगले दो से तीन दिनों तक लू चलने की आशंका है, साथ ही धूल भरी आंधी भी चल सकती है.

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट 

मुंबई में आज और कल के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि इन दिनों शहर में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग, पुणे और सतारा के घाट क्षेत्रों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले एक हफ्ते से महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश, आंधी और तेज हवाएं चल रही हैं. इससे राज्य के कई हिस्सों में पेड़ गिरने, बिजली गिरने से लोगों की मौत और कृषि फसलों को व्यापक नुकसान जैसी घटनाएं दर्ज की गई हैं.

केरल में भी सतर्कता जरूरी 

केरल में आज तीन जिलों – पथानामथिट्टा, इडुक्की और एर्नाकुलम – में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सात अन्य जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि इन क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.

केरल और लक्षद्वीप के तटीय इलाकों में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी है.

सावधानी है सुरक्षा की कुंजी

मौसम विभाग की चेतावनियों को देखते हुए संबंधित राज्य सरकारों और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा न करें, विशेषकर बारिश और आंधी-तूफान के समय. खुले स्थानों पर खड़े न रहें और बिजली गिरने के खतरे से बचाव के उपाय अपनाएं.