Video: कई लोगों को घर से ज्यादा होटलों का और ठेलों पर बिकनेवाला खाना, फ़ास्ट फ़ूड पसंद आता है. लेकिन वह किस तरह से गंदगी में बनाया जाता है. इसके बारे में कोई नहीं सोचता. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकों देखने के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है. यहां पर एक शख्स मोमोज के आटे को एक बड़े से बर्तन में पैरों से गूंथ रहा है.
ऐसा लगा रहा है की ये कही मोमोज बेचता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मध्यप्रदेश के जबलपुर का बताया जा रहा है. जब ये शख्स आटा पैरों से गूंथ रहा था , वो किसी ने इसका वीडियो बना लिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये भी पढ़े :Video: हॉस्टल की कैंटीन में छात्रों को परोसा जा रहा था कीड़े वाला बदबूदार खाना, खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने किचन किया सील, मध्यप्रदेश के भोपाल का मामला
पैरों से गुंथा मोमोज का आटा
#MadhyaPradesh Police arrested two momo shop owners in Jabalpur after a viral video showed dough (Flour) being kneaded with feet, raising hygiene concerns. Local residents filed complaints, leading to the arrest of Rajkumar Goswami and Sachin Goswami.
▪︎#Momo #MadhyaPradesh pic.twitter.com/fzQHpG6xj4
— The Cheshire Cat (@C90284166) September 7, 2024
जो लोग मोमोज खाने के शौकीन है, अगर वे यह वीडियो देखेंगे तो उल्टी कर देंगे, इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग मोमोज खाना भी छोड़ सकते है. देखने में आया है की कुछ वर्षो में फास्ट फ़ूड का चलन तेजी से आगे बढ़ा है, इसके साथ ही बीमारियां भी तेजी से बढ़ी है. कई जगहों पर साफ़ सुथरे तरीकें से खाने की चीजें बनाई जाती है.
लेकिन कई जगहों पर गंदगी में खाना बनाया जाता है, साफ़-सफाई की किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है, कई बार होटल चलानेवाले और ठेलों पर खाने की चीजे बेचनेवाले भी साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रखते. लोग बड़े चाव से ये चीजें खाते है और बीमार पड़ते है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो आएं दिन वायरल होते है.