मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मंगलवार को कहा "यह चिंता की बात है कि, ट्रेनों में यात्रा करने वाले ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहनते हैं. लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए नहीं तो हमें एक और लॉकडाउन (Lockdown) का सामना करना पड़ सकता है. लॉकडाउन फिर से लागू होगा या नहीं ये हमारे हाथ में है." बता दें कि मुंबई में 1 फरवरी से लोकल ट्रेनें शुरू होने के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं.
मुंबई में कोरोना के मामलों में वृद्धि का कारण ट्रेनों में बढ़ी हुई भीड़ माना जा रहा है. ख़बरों के अनुसार ट्रेन में सफ़र करने वाले यात्री मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. लोग एहतियाती उपायों का न तो प्लेटफॉर्म टिकट काउंटरों पर और न ही प्लेटफॉर्मों पर पालन कर रहे हैं. Mumbai Local Trains News: 20 फरवरी के बाद आम जनता के लिए समय सीमा प्रतिबंध हटाने पर होगा अंतिम फैसला- BMC
देखें ट्वीट:
It's a matter of concern. Most people travelling in trains don't wear masks. People must take precautions else we'd head towards another lockdown. Whether lockdown will be implemented again, is in the hands of people: Kishori Pednekar, Mumbai Mayor on surge in COVID cases in city pic.twitter.com/IJgMVUJVJm
— ANI (@ANI) February 16, 2021
बता दें कि लोकल ट्रेन शुरू होने के तीन दिन बाद से मुंबई में कोरोना के 503 नए मामले सामने आए. 550 और 510 लोगों में क्रमशः 10 और 11 फरवरी को घातक वायरस संक्रमण पाया गया. जिसके बाद नागरिक निकाय ने आम जनता के लिए समय नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.