प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर (Udhampur) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को धारा 370 वापस लाने की चुनौती दी. पीएम मोदी ने कहा, मैं चुनौती देता हूं, हिंदुस्तान की कोई राजनीतिक पार्टी हिम्मत करके आ जाए, विशेषकर मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो घोषणा करे, वो 370 को वापस लाएंगे. ये देश उनका मुंह तक देखने को तैयार नहीं होगा." पीएम मोदी ने कहा, ... सत्ता के लिए इन्होंने जम्मू-कश्मीर में 370 की ऐसी दीवार बना दी थी कि जम्मू-कश्मीर के लोग बाहर नहीं झांक सकते थे और बाहर वाला जम्मू-कश्मीर की तरफ नहीं झांक सकता था... आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी. ना सिर्फ दीवार गिराई बल्कि उस मलबे को भी जमीन में मैंने गाड़ दिया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, PDP और बाकी सारे दल जम्मू-कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहते हैं. इन परिवारचलित पार्टीयों ने, परिवार के द्वारा ही चलने वाली पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर को जितना नुकसान किया है, उतना किसी और ने नहीं किया है. Read Also: PM Modi on China: 'चीन के साथ शांतिपूर्ण संबंध अहम, बोले PM मोदी- जल्द सुलझे सीमा विवाद.
370 को गाड़ दिया
#WATCH | J&K: Addressing a public rally in Udhampur, PM Modi says, "For the sake of power, they had built a wall of 370 in Jammu and Kashmir...Due to your blessings, Modi demolished the wall of Article 370. I have also buried the debris of that wall in the ground. I challenge any… pic.twitter.com/yxcyfMsVOj
— ANI (@ANI) April 12, 2024
बदलता कश्मीर
उधमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "10 साल के अंदर-अंदर जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल चुका है. सड़क, बिजली, पानी, यात्रा-प्रवाह वो तो है, सबसे बड़ी बात है कि जम्मू-कश्मीर का मन बदला है... लोग कहेंगे मोदी जी, इतना कर लिया. आप चिंता मत कीजिए हम आपके साथ हैं... मेरे जम्मू-कश्मीर के बहनों और भाइयों, आपने पहले इतने बुरे दिन देखे हैं कि आपको ये सब विकास की तरह बहुत बड़ा लग रहा है. लेकिन ये जो मोदी है ना, ये बहुत दूर की सोचता है.
पीएम ने कहा, अब तक जो हुआ है वो तो ट्रेलर है, ट्रेलर. मुझे तो नए जम्मू-कश्मीर की नई और शानदार तस्वीर बनाने के लिए जुट जाना है. वो समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होंगे. जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा. "