#IamOxygenMan: इंडियन एडटेक स्टार्टअप बड़ा बिजनेस, जो दुनिया में सबसे किफायती एंटरप्रेन्योरशिप ट्रेनिंग कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है, 16 मई, 2021 (रविवार) को शाम 4 बजे एक फंड रेजिंग अभियान - #IamOxygenMan आयोजित करने जा रहा है. बड़ा बिजनेस के फाउंडर और सीईओ डॉ. विवेक बिंद्रा (Dr. Vivek Bindra) द्वारा इसे आयोजित किया गया है. इस इवेंट को डॉ. बिंद्रा होस्ट करेंगे साथ ही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) इसे को-होस्ट करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 5 करोड़ रुपये जुटाना है.
किसी भी जरूरतमंद को इलाज मिलने में किसी भी तरह की परेशानी न आए और कोविड मरीज आसानी से अच्छा और फ्री इलाज पा सकें इसलिए बड़ा बिजनेस 16 मई 2021 को शाम 4 बजे YouTube चैनल पर फंड रेजिंग इवेंट का आयोजन कर रहा है. जिसका नाम आईएम ऑक्सीजन मैन (Fundraising Event- I Am Oxygen Man) है.
कोरोना से जंग के लिए आएं साथ
इस इवेंट में देश की कई महान हस्तियां जुड़ेंगी. जो न सिर्फ अपने क्षेत्र के धुरंधर हैं, बल्कि इनकी समाज में अपनी अलग प्रतिष्ठा है. इस इवेंट में एच एच गोपाल कृष्ण गोस्वामी, कैलाश खेर, सोनू निगम, दलेर मेंहदी, मिका सिंह, सुनील ग्रोवर, राजू श्रीवास्तव, आचार्य बालाकृष्ण, हेमा मालिनी, मनोज मुनतशेर, माधव, रॉनी स्क्रूवाला, आशीष चौहान, बोमन ईरानी, राजेश मेहता, अल्फ्रेड फॉर्ड, प्रहलाद कक्कड़, आर एस सोढ़ी, रितेश अग्रवाल और संजीव कपूर जैसी और भी कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
इस अभियान के पीछे का बड़ा बिजनेस और डॉ. विवेक बिंद्रा का उद्देश्य संकट की घड़ी में देश को साथ लाना है. डॉ. बिंद्रा सभी से समर्थन करने का आग्रह कर रहे हैं, ताकि इस महामारी को जल्द से जल्द हराया जा सके, देश के हर व्यक्ति को इलाज मिल सके. बड़ा बिजनेस का मानना है कि किसी के जीवन का रक्षक ही सच्चा सुपरहीरो है. इस मुहीम से जुड़कर नौकरीपेशा लोगों से लेकर व्यवसायी और छात्र से लेकर गृहिणी तक, हर कोई किसी की जान बचा सकता है और सुपर हीरो बन सकता है.