हरियाणा: दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा वायुसेना का जगुआर, फ्यूल टैंक गिरा के कराई इमरजेंसी लैंडिग
हादसे की पहली तस्वीर ( क्रेडिट- ANI )

हरियाणा में वायुसेना के जगुआर विमान की एक पक्षी से टक्कर के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जगुआर विमान (Jaguar aircraft ) अंबाला एयरफोर्स स्टेशन (Ambala air base) से उड़ा था जिसके बाद पक्षी से टकरा गया. जिसके बाद विमान के एक इंजन खराब हो गया. पायलट ने अपनी सुझबुझ से विमान के फ्यूल टैंक को निचे गिरा दिया. उसके बाद विमान को सफलता से लैंड करा लिया.

लेकिन गनीमत यह रही है कि पायलट ने विमान पर नियंत्रण बनाए रखा और विमान की सफल लैंडिंग करने में कामयाब रहा. वहीं इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही असम के जोरहाट से सोमवार को उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का विमान एएन-32 लापता हो गया था. इसमें 13 लोग सवार थे. विमान ने सोमवार को जोरहाट से दोपहर 12.25 बजे मेंचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी और इसने जमीनी नियंत्रण से दोपहर 1 बजे संपर्क खो दिया. विमान में आठ क्रू व पांच यात्री सवार थे. हादसे में सभी 13 लोगों की मौत हो गई थी.