आज गंगा एक्सप्रेसवे पर पहली बार उतरेंगे वायुसेना के फाइटर जेट, शाहजहांपुर में गरजेंगे राफेल और सुखोई

IAF Fighter Jets Land on Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में इतिहास रचने की तैयारी पूरी हो चुकी है. गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर आज यानी 2 मई को भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राफेल, मिराज, जगुआर और सुखोई जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करेंगे.

शाहजहांपुर में वायुसेना का पहला एयर शो

यह पहला मौका है जब शाहजहांपुर की धरती पर इतने बड़े स्तर का एयर शो आयोजित हो रहा है. एयर शो का अभ्यास कार्यक्रम 2 मई को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा. वहीं रात को नाइट लैंडिंग का भी खास प्रदर्शन किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल

इस विशेष आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहेंगे. उनके साथ राज्य और केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.

सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था 

शाम को नाइट लैंडिंग के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से जलालाबाद-कटरा मार्ग को 2 मई को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन को सहयोग दें.

आम जनता को मिलेगा एयर शो का अनुभव 

यह कार्यक्रम केवल विशिष्ट लोगों तक सीमित नहीं रहेगा. आम जनता के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि वे इस रोमांचक एयर शो का आनंद ले सकें. हवाई पट्टी के किनारे स्विस कॉटेज और जर्मन हैंगर में मुख्यमंत्री और अन्य खास मेहमान मौजूद रहेंगे, जबकि मीडिया व पास धारकों के लिए फेंसिंग के बाहर बैठने की व्यवस्था की गई है.

जर्मन हैंगर में दो से ढाई सौ लोगों के बैठने की क्षमता है, जिसमें स्काउट-गाइड, एनसीसी के कैडेट्स और हवाई पट्टी निर्माण में लगे श्रमिकों को बैठाने की योजना है.

अडानी ग्रुप के प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद

सूत्रों के अनुसार, इस आयोजन में अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रहेगी, जो इस परियोजना से जुड़े निवेश और भागीदारी को दर्शाता है. गंगा एक्सप्रेसवे का यह एयर शो केवल एक सैन्य अभ्यास नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा का प्रतीक है. शाहजहांपुर की धरती आज गौरव का अनुभव करने जा रही है, जहां भारत की वायुसेना अपनी शक्ति और संकल्प का प्रदर्शन करेगी.