Jyoti Malhotra, Priyanka Senapati Spying Case: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच ओडिशा की कंटेंट क्रिएटर प्रियंका सेनापति का नाम सामने आते ही मामला और भी गंभीर हो गया. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल होने लगीं और कई यूजर्स ने प्रियंका से इस बारे में सफाई मांगी. जवाब में प्रियंका सेनापति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सफाई दी और कहा, “ज्योति सिर्फ एक यूट्यूब की दोस्त थी, उससे मेरी पहचान केवल प्रोफेशनल वजहों से थी. मैं उसके किसी भी गैरकानूनी काम से अनजान थी. अगर मुझे ये पता होता कि वह दुश्मन देश के लिए जासूसी कर रही है, तो मैं उससे कोई संपर्क नहीं रखती.”
प्रियंका ने आगे कहा, “मैं खुद इस खबर से हैरान हूं. अगर किसी भी जांच एजेंसी को मुझसे पूछताछ करनी है, तो मैं पूरी तरह सहयोग करने को तैयार हूं. मेरे लिए देश सबसे पहले है.”
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में
Priyanka Senapati from Odisha went to Pakistan many times and spread hate against Indians via her YouTube Videos, she is also the friend of the traitor Jyoti Malhotra which she is acceptingin her Instagram story. @NIA_India @PuriPolice @dcpbbsr @CMO_Odisha pic.twitter.com/8cXTF4eK4A
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) May 17, 2025
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति के पिता का बयान
Puri, Odisha: YouTuber Priyanka Senapati's father says, "They became friends after coming on YouTube...I saw on TV yesterday that Jyoti Malhotra is a spy..." pic.twitter.com/PAZmTixqTE
— IANS (@ians_india) May 18, 2025
4 महीने पहले प्रियंका भी गई थी पाकिस्तान
इस बीच प्रियंका के पिता, राजकिशोर सेनापति ने भी मीडिया से बात करते हुए पुष्टि की है कि ओडिशा पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारियों ने प्रियंका और उनके परिवार से पूछताछ की है. उन्होंने बताया कि प्रियंका की ज्योति से पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. जब ज्योति पुरी घूमने आई थी तब प्रियंका ने उसकी मदद की थी.
एक और अहम जानकारी यह सामने आई है कि प्रियंका सेनापति करीब चार महीने पहले पाकिस्तान के करतारपुर साहिब भी गई थीं. हालाँकि, इस यात्रा का क्या मकसद था, यह अभी जांच का विषय है.
प्रियंका ने जांच में सहयोग देने की कही बात
फिलहाल प्रियंका सेनापति ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी ज्योति से कोई निजी नजदीकी नहीं थी. उनका रिश्ता सिर्फ यूट्यूब और कंटेंट क्रिएशन तक सीमित था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करेंगी.
बता दें कि ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उसने भारत की संवेदनशील जानकारी, खासकर सेना और रणनीतिक ठिकानों से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को भेजी थीं. अब तक इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.













QuickLY