Hyundai Motor India IPO को लेकर बड़ी अपडेट, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल

Hyundai Motor IPO GMP : मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.

देश Team Latestly|
Hyundai Motor India IPO को लेकर बड़ी अपडेट, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल
Hyundai Motor India IPO

Hyundai Motor India IPO GMP : भारत का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) आम निवेशकों के लिए मंगलवार (15 अक्टूबर) को खुल गया. यह बहुप्रतीक्षित आईपीओ गुरुवार को बंद होगा. हालांकि इस सप्ताह बाजार में तीन आईपीओ आने वाले है. इनमें से दो तो एसएमई खंड के हैं. लेकिन हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ (GMP Of Hyundai IPO) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए 27,870 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायीं है.

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुलेगा और 17 अक्टूबर को बंद होगा.

यह भी पढ़ें-IPO Update: Shiv Texchem को पहले दिन 4 गुना और Garuda Construction को दोगुना सब्सक्रिप्शन

मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. जीएमपी के लिहाज से देखें तो हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ का जीएमपी (Hyundai IPO GMP) 75 रुपये प्रति शेयर पर है. इस आधार पर शेयर की लिस्टिंग 2035 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है.

इसका प्राइस बैंड 1865 रुपये से लेकर 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में सात शेयर शामिल होंगे. एंकर (बड़े) निवेशक 14 अक्टूबर को शेयरों के लिए बोली लगाएंगे.

कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह प्रवर्तक हुंदै मोटर कंपनी द्वारा 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश यानी ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) पर आधारित है. इसमें मूल कंपनी हुंडई बिक्री पेशकश मार्ग के माध्यम से अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है. चूंकि यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए एचएमआईएल को आईपीओ से कोई राशि नहीं मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel