Hyundai Motor India IPO Listing Price : भारत के 27,870 करोड़ रुपये के सबसे बड़े आईपीओ ‘हुंडई मोटर इंडिया’ की लिस्टिंग आज 22 अक्टूबर को होगी. हुंडई मोटर इंडिया के शेयर कुछ ही समय में बीएसई और एनएसई (Hyundai Motor Share Price Expected) पर लिस्ट होंगे. यह आईपीओ 17 अक्टूबर को कुल 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था.
हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ को खुदरा निवेशकों ने 0.5 गुना, संस्थागत निवेशकों ने 6.97 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 0.6 गुना और कर्मचारियों ने 1.74 गुना सब्सक्राइब किया. यह हाल के बड़े आईपीओ में सबसे कम रिटेल सब्सक्रिप्शन वाला आईपीओ बन गया है.
हालाँकि, हुंडई मोटर्स के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) मंगलवार को इसकी लिस्टिंग से पहले गिरावट का संकेत दे रहा है. जीएमपी (GMP) आंकड़ों पर गौर करें तो हुंडई मोटर आईपीओ शेयर बाजार में सपाट शुरुआत भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें-8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन होगा डबल? इस दिन मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ का आज का जीएमपी (Hyundai Motor India IPO GMP Today)
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुला. इसका प्राइस बैंड 1,865 रुपये से 1,960 रुपये प्रति शेयर था. पहले दिन 18 प्रतिशत और दूसरे दिन 42 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला था. जबकि आईपीओ के खुलने के तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार तक 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ.
ताजा रिपोर्टों के मुताबिक, हुंडई मोटर आईपीओ का जीएमपी (GMP) यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम 2% तक गिर गया है. इसके शेयर 1,960 रुपये के निर्गम मूल्य से 45-50 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि हुंडई मोटर का जीएमपी कल के मुकालबे आज थोड़ा सुधरा है. ग्रे मार्केट में हुंडई के शेयरों की कीमत 2,005 रुपये से 2,010 रुपये के बीच है. जीएमपी में उतार-चढ़ाव हुंडई मोटर इंडिया के स्टॉक लिस्टिंग से पहले निवेशकों के रुख में बदलाव के संकेत दे रहे है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि जीएमपी में गिरावट के बावजूद इसके स्टॉक आज हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत कर सकते है.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.