मुंबई (Mumbai) से हैदाराबाद (Hyderabad) जा रही विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की एक विमान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई और खतरे को भांपते हुए इस विमान को सुरक्षित मुंबई में लैंड कराया गया. दरअसल, विस्तारा की फ्लाइट यूके869 (Vistara Flight UK869) ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी ही थी कि टेक-ऑफ के तुरंत बाद यह पता चला की उसमें कोई तकनीकी गड़बड़ी (Technical Problem) आ गई है. विमान में आई तकनीकी खामी के चलते उड़ान भरने के फौरन बाद उस विमान की वापस मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग (Safe Landing in Mumbai) कराई गई. इस घटना के बाद विस्तारा एयरलाइंस की ओर से एक बयान जारी किया गया.
तकनीकी दिक्कत के कारण विस्तारा फ्लाइट की मुंबई में लैंडिंग-
Vistara issues a revised statement: “Our Hyderabad-bound flight UK869 returned to Mumbai due to technical snag detected after take-off. It safely landed back in Mumbai&another aircraft was arranged to operate the flight soon after. We regret the inconvenience caused to customers" https://t.co/YZenHMw48p
— ANI (@ANI) August 30, 2019
विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता के मुताबिक, हैदराबाद जा रही हमारी फ्लाइट यूके689 टेक-ऑफ के बाद तकनीकी दिक्कत की वजह से मुंबई लौट आई है. इस विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है और उड़ाने भरने के तुरंत बाद एक अन्य विमान की व्यवस्था की गई. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. यह भी पढ़ें: Vistara Airlines में बड़ी चूक, 4 घंटे तक हवा में अटकी रही 153 यात्रियों की जान, बचा था सिर्फ 5 मिनट का फ्यूल
बता दें कि कुछ समय पहले 153 यात्रियों को लेकर मुंबई से दिल्ली जा रही विस्तारा की विमान UK944 एक भीषण हादसे का शिकार होते-होते बच गई थी. मुंबई से दिल्ली की हवाई यात्रा 2 घंटे से कम समय में ही पूरी कर ली जाती है, लेकिन मौसम खराब होने से लो विजिबिलिटी के कारण यह विमान उड़ान भरने के बाद करीब 4 घंटे तक हवा में उड़ती रही. आखिर में इसे लखनऊ के रनवे पर उतारा गया और उस वक्त विमान में सिर्फ 5 मिनट की उड़ान के लिए ही ईंधन (फ्यूल) बचा हुआ था.