नई दिल्ली: मुंबई (Mumbai) से दिल्ली (Delhi) जा रही विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) की उड़ान संख्या UK944 सोमवार को एक भीषण हादसे का शिकार होते-होते बच गई. दरअसल 153 यात्रियों को लेकर विस्तारा की फ्लाइट मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के करीब चार घंटे बाद भी हवा में उड़ती रही. हालांकि यह दूरी दो घंटे से भी कम की है. बताया जा रहा है कि विमान जब लखनऊ के रनवें पर उतारा गया तो उसमें मात्र 5 मिनट की उड़ान के लिए ही ईंधन (फ्यूल) बचा हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली जा रहे विस्तारा एयरलाइंस के विमान को पहले लखनऊ डायवर्ट किया गया था, लेकिन फिर मौसम ख़राब होने से लो विजिबिलिटी के कारण इसे प्रयागराज भेजा गया. हालांकि वहां पहुंचने से पहले ही लैंडिंग में दिक्कत की अंदेशा के चलते फ्लाइट को फिर लखनऊ लौटना पड़ा. इस दौरान वह करीब चार घंटे तक हवा में उड़ता रहा. आखिरकार जब पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इमर्जेंसी मैसेज भेजकर विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा तो फ्यूल टैंक तकरीबन खाली था.
जानकारों की मानें तो थोड़ी और देरी होती तो विस्तारा एयरलाइंस का विमान किसी हादसे का शिकार हो जाता. क्योकि लखनऊ से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट की तकरीबन 200 किमी दूरी तय करने के लिए विमान में पर्याप्त ईंधन नहीं बचा था. यह फ्लाइट UK944 मुंबई से दोपहर 2.40 बजे 8,500 किलो फ्यूल के साथ रवाना हुई थी, जो कि लैंड होने के बाद केवल 200 किलो बची थी. सीधे शब्दों में कहे तो इतने फ्यूल के साथ विमान केवल 5 मिनट और उड़ सकता था.
उधर, इस वाकिये का खुलासा होने के बाद विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच शुरू कर दी है. डीजीसीए ने विस्तारा एयरलाइंस के दोनों पायलटों के विमान उड़ाने पर भी रोक लगा दी है.
विस्तारा ने अपने बयान में कहा है, 'दिल्ली में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट संख्या UK944 लखनऊ के लिए डायवर्ट हुई. हालांकि लखनऊ की वायु सीमा में पहुंचने पर विजिबिलिटी अचानक गिर गई और एक सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं थी. हालांकि प्रयागराज के लिए जब विमान रवाना हुआ तो रास्ते में एटीसी ने जानकारी दी कि लखनऊ में मौसम काफी बेहतर हो गया है, उसके बाद क्रू ने लखनऊ लौटने का फैसला किया.'