हैदराबाद, 13 मई: हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार माधवी लता का सोमवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें वह बुर्का पहनी महिला मतदाताओं से कथित रूप से चेहरा दिखाने को कहती दिख रही हैं ताकि पहचान पत्र से उनके चेहरे का मिलान किया सके. यह वीडियो सामने आने के बाद निर्वाचल अधिकारियों ने लता के खिलाफ एक मामला दर्ज किया. वीडियो में लता मतदान केंद्र पर बुर्का पहनी महिलाओं से नकाब हटाने और चेहरा दिखाने को कहती दिख रही हैं ताकि उनकी पहचान सत्यापित की जा सके.
हैदराबाद के कलेक्टर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मलकपेट थाने में भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (सी), 186, 505 (1) (सी) और जनप्रतिनिधि कानून की धारा 132 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.”
देखें Video:
So BJP Candidate Madhavi Latha checks the identities of Burqa clad women at a polling station in Old city of Hyderabad. She asked the women wearing burqa to remove their 'Niqab'. Cop watching quietly, Where are the EC officials?? pic.twitter.com/7cF5etWuRu
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) May 13, 2024
वह पुलिस कर्मियों को यह कहती हुई भी सुनी गईं कि मतदाताओं की पहचान करने के बाद ही उन्हें मतदान केंद्र में जाने दिया जाए. तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीट पर मतदान हो रहा है. हैदराबाद सीट पर माधवी लता का मुकाबला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से है.