हैदराबाद : स्वदेश लौटे 14 यात्रियों के पास से 6.46 किलोग्राम सोना जब्त
गोल्ड कॉइन/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Getty)

हैदराबाद :  खाड़ी देश से ‘उमरा’ सम्पन्न कर स्वदेश लौटे 14 यात्रियों के पास से करीब 2.17 करोड़ रुपये मूल्य का छह किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गया. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी. डीआरआई की एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह सोना मंगलवार को तस्करी कर देश में लाया गया था.

जो व्यक्ति छिपाकर यह सोना लाया था उसके पास इसके वैध आयात को साबित करने के लिये दस्तावेज नहीं थे. विज्ञप्ति के अनुसार, करीब 6.46 किलोग्राम वजन और लगभग 2.17 करोड़ रुपये मूल्य के इस सोने को सीमाशुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें : कोयंबटूर: 55 लाख रूपये मूल्य का सोना जब्त, दो एयरलाइन कर्मी के साथ 5 अन्य गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि सऊदी अरब में ‘उमरा’ पर जाने के इच्छुक, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को एजेंट उनकी यात्रा का खर्च वहन करने का लालच देते हैं और यात्रा से लौटने पर उन्हें अपने साथ सोना ले जाने को कहते हैं, जिसे एजेंट के निर्देश पर कोई ले लेता है.