Jharkhand: गैंगरेप पीडि़ता स्‍पेनिश महिला के पति को मिला 10 लाख मुआवजा - वीडियो
Credit- ANI, Twitter X

झारखंड के दुमका में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई स्पेनिश महिला के पति को सरकार की ओर से मुहावजा राशि दी गई.पुलिस उपायुक्त ने दुमका में विदेशी महिला के पति को 10 लाख रुपये मुआवजे के रूप में सौंपे हैं. पति ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्ति किया है कि उन्होंने जल्द जांच पूरी की.इंसानियत को शमर्सार करनेवाली घटना झारखंड में घटी थी. जिसमें एक स्पेनिश टूरिस्ट महिला अपने पति के साथ घुमने भारत आई थी. जिसके बाद रात में यह कपल दुमका के हंसडीहा से सडक से कुछ दुरी पर टेंट लगाकर सोये थे. इस दौरान 7 लोग आए और उन्होंने इस कपल से मारपीट शुरू की और महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला ने अपनी आपबीती दोस्तों के साथ साझा की ओर ट्विटर एक्स पर भी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और 3 से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है. यह भी पढ़े :Maharashtra: मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-III ने 447 ग्राम मारिजुआना किया जब्त, एक गिरफ्तार- Video

देखें वीडियो :