Bareilly Video: खुबसूरत बीवी मिलने के कारण लोगों ने चिढ़ाया तो गुस्से में छत पर चढ़ गया युवक, पुलिस ने काफी मिन्नतों के बाद उतारा नीचे, बरेली का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@jannewsbharat)

बरेली, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बरेली  के चकरपुर गांव में एक शख्स की पत्नी काफी खुबसूरत होने के कारण लोग उसे हमेशा ये कहते थे कि तेरी पत्नी काफी खुबसूरत है. हमेशा ही इस तरह से कहने के कारण शख्स इतना ज्यादा नाराज हो गया कि घर की छत पर ही चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा. इस घटना के बाद गांव के लोग और उस युवक एक घर के लोगों ने भी उसे नीचे उतारने का और समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन शख्स नीचे नहीं उतरा. इस घटना के बाद पुलिस को सुचना दी गई. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतरने के लिए मनाने लगी. इस दौरान किसी अनहोनी के चलते पुलिस ने छत के नीचे नेट और गद्दे भी बिछाकर रखे थे. काफी मिन्नतों के बाद और पुलिस की समझाइश के बाद आख़िरकार पुलिस ने युवक को नीचे उतारा तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली. ये घटना पुरे बरेली जिले में चर्चा का विषय बन गई है. ये घटना सिरौली थाना क्षेत्र के चकरपुर गांव की बताई जा रही है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @jannewsbharat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: नशे में धुत शख्स का हाई वोल्टेज ड्रामा, इलेक्ट्रिक के पोल पर चढ़कर किया हंगामा, गोंडा जिले का वीडियो आया सामने

खुबसूरत पत्नी की तारीफें सुनकर छत पर चढ़ा पति 

पांच घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे

पहले इस शख्स को गांव के लोगों ने समझाया और नीचे उतरने के लिए कहा, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको समझाया. बताया जा रहा है कि पांच घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा गया.

ग्रामीणों ने बताया मतिमंद है युवक

पुलिस वालों को गांव के लोगों ने बताया कि शख्स मतिमंद है और बात बात पर गुस्सा करता है. इसके बाद गांव के लोगों को भी पुलिस ने समझाया कि किसी के निजी जीवन में दखल न दे. इसके साथ ही किसी के साथ मजाक नहीं करने के लिए भी पुलिस ने कहा है.