Vocal for Local: उत्तर प्रदेश के रामपुर और लखनऊ में हुनर हाट का आयोजन, ई-प्लेटफॉर्म पर भी रहेगा उपलब्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल(Vocal for Local) के आह्वान को साकार करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत मिशन को मजबूत करने में "हुनर हाट" प्रभावी मिशन साबित हो रहा है.

देश PBNS India|
Vocal for Local: उत्तर प्रदेश के रामपुर और लखनऊ में हुनर हाट का आयोजन, ई-प्लेटफॉर्म पर भी रहेगा उपलब्ध
यूपी में भी लगेगा हुनरहाट (Photo: Twitter/ Wasim Khan)

Hunar Haat 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल(Vocal for Local) के आह्वान को साकार करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत मिशन को मजबूत करने में "हुनर हाट" प्रभावी मिशन साबित हो रहा है. इसी के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में हुनर हाट का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में रामपुर में 18 से 27 दिसंबर और लखनऊ में 23 से 31 जनवरी तक हुनर हाट आयोजित होगा.

वोकल फॉर लोकल थीम अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में 5 लाख से ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले "हुनर हाट" के दुर्लभ हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान लोगों में काफी लोकप्रिय हुए हैं. देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों, हुनर के उस्तादों को मौका-मार्किट देने वाला "हुनर हाट" स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों का "प्रामाणिक ब्रांड" बन गया है.

यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | अमेरिका ने गांधी, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के विचारों को बढ़ावा देने के लिए कानून पारित किया

उन्होंने आगे बताया कि अगला "हुनर हाट", "वोकल फॉर लोकल" थीम के साथ उत्तर प्रदेश के रामपुर और लखनऊ में आयोजित होगा. रामपुर के नुमाइश ग्राउंड में 18 से 27 दिसंबर और लखनऊ के शिल्प में 23 से 31 जनवरी 2021 को आयोजित होगा. "हुनर हाट" ई-प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रामपुर एवं लखनऊ में आयोजित हो रहे "हुनर हाट" ई-प्लेटफार्म पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा, जहां लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी सामानों को देख एवं खरीद सकेंगे.

इन "हुनर हाट" में उत्तर प्रदेश, असम, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, तेलंगाना, कर्नाटकA4%A7', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">

देश PBNS India|
Vocal for Local: उत्तर प्रदेश के रामपुर और लखनऊ में हुनर हाट का आयोजन, ई-प्लेटफॉर्म पर भी रहेगा उपलब्ध
यूपी में भी लगेगा हुनरहाट (Photo: Twitter/ Wasim Khan)

Hunar Haat 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल(Vocal for Local) के आह्वान को साकार करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत मिशन को मजबूत करने में "हुनर हाट" प्रभावी मिशन साबित हो रहा है. इसी के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में हुनर हाट का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में रामपुर में 18 से 27 दिसंबर और लखनऊ में 23 से 31 जनवरी तक हुनर हाट आयोजित होगा.

वोकल फॉर लोकल थीम अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में 5 लाख से ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले "हुनर हाट" के दुर्लभ हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान लोगों में काफी लोकप्रिय हुए हैं. देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों, हुनर के उस्तादों को मौका-मार्किट देने वाला "हुनर हाट" स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों का "प्रामाणिक ब्रांड" बन गया है.

यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | अमेरिका ने गांधी, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के विचारों को बढ़ावा देने के लिए कानून पारित किया

उन्होंने आगे बताया कि अगला "हुनर हाट", "वोकल फॉर लोकल" थीम के साथ उत्तर प्रदेश के रामपुर और लखनऊ में आयोजित होगा. रामपुर के नुमाइश ग्राउंड में 18 से 27 दिसंबर और लखनऊ के शिल्प में 23 से 31 जनवरी 2021 को आयोजित होगा. "हुनर हाट" ई-प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रामपुर एवं लखनऊ में आयोजित हो रहे "हुनर हाट" ई-प्लेटफार्म पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा, जहां लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी सामानों को देख एवं खरीद सकेंगे.

इन "हुनर हाट" में उत्तर प्रदेश, असम, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के दस्तकार, शिल्पकार अपने शानदार स्वदेशी उत्पादन की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे. देश भर के पारम्परिक व्यंजनों का उठा सकेंगे लुत्फ़ नकवी ने कहा कि रामपुर और लखनऊ में आयोजित होने वाले "हुनर हाट" में कोविड-19 दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए, सैनिटाइजेशन, मास्क, साफ़-सफाई आदि की पुख्ता व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें : Mumbai: मुंबई के कांदिवली एरिया में ट्रिपल सुसाइड से मची खलबली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उन्होंने कहा कि रामपुर और लखनऊ में आयोजित हो रहे "हुनर हाट" में जहां एक ओर दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के हस्तनिर्मित उत्पादन आकर्षण का केंद्र होंगे वहीं "हुनर हाट" के बावर्चीखाने सेक्शन में देश भर के पारम्परिक व्यंजनों का भी लोग लुत्फ़ उठा सकेंगे, साथ ही हर दिन देश के अलग-अलग भागों के "जान भी जहान भी" शीर्षक से गीत-संगीत के कार्यक्रम भी होंगे. रामपुर में 18 दिसंबर से आयोजित हो रहे "हुनर हाट" का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी और खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना करेंगे. जबकि लखनऊ में 23 जनवरी 2021 से आयोजित होने वाले "हुनर हाट" का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel