
Hunar Haat 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल(Vocal for Local) के आह्वान को साकार करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत मिशन को मजबूत करने में "हुनर हाट" प्रभावी मिशन साबित हो रहा है. इसी के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में हुनर हाट का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में रामपुर में 18 से 27 दिसंबर और लखनऊ में 23 से 31 जनवरी तक हुनर हाट आयोजित होगा.
वोकल फॉर लोकल थीम अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में 5 लाख से ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले "हुनर हाट" के दुर्लभ हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान लोगों में काफी लोकप्रिय हुए हैं. देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों, हुनर के उस्तादों को मौका-मार्किट देने वाला "हुनर हाट" स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों का "प्रामाणिक ब्रांड" बन गया है.
यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | अमेरिका ने गांधी, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के विचारों को बढ़ावा देने के लिए कानून पारित किया
उन्होंने आगे बताया कि अगला "हुनर हाट", "वोकल फॉर लोकल" थीम के साथ उत्तर प्रदेश के रामपुर और लखनऊ में आयोजित होगा. रामपुर के नुमाइश ग्राउंड में 18 से 27 दिसंबर और लखनऊ के शिल्प में 23 से 31 जनवरी 2021 को आयोजित होगा. "हुनर हाट" ई-प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रामपुर एवं लखनऊ में आयोजित हो रहे "हुनर हाट" ई-प्लेटफार्म पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा, जहां लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी सामानों को देख एवं खरीद सकेंगे.
इन "हुनर हाट" में उत्तर प्रदेश, असम, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, तेलंगाना, कर्नाटकA4%A7', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">