Madhya Pradesh: डांस बार के लिए युवतियों की मानव तस्करी के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मानव तस्करी के जरिये अलग-अलग सूबों की युवतियों को यहां लाकर उनसे एक डांस बार में जबरन अनैतिक काम कराने के आरोपियों में शामिल 57 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी. आत्महत्या से पहले छोड़े गए कथित पत्र में उसने पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई से उसकी प्रतिष्ठा धूमिल होने की बात लिखी है. अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सुदामा नगर क्षेत्र में नरेंद्र रघुवंशी (57) का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला. उन्होंने बताया कि रघुवंशी शहर के गीता भवन चौराहे पर स्थित डांस बार "माय होम" का व्यवस्थापक था जिसे अवैध निर्माण के चलते प्रशासन ने दिसंबर 2019 में ढहा दिया था.

थाना प्रभारी ने बताया कि बार डांसर के रूप में काम कराने के लिए अलग-अलग सूबों की युवतियों की मानव तस्करी और उनसे देह व्यापार कराने के आरोपों को लेकर "माय होम" के मालिक जितेंद्र सोनी उर्फ जीतू (62) के साथ ही रघुवंशी और अन्य लोगों के खिलाफ पलासिया पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया, "रघुवंशी पैरोल पर एक स्थानीय जेल से बाहर आने के बाद अपने घर में रह रहा था. उसकी पैरोल अवधि मंगलवार को ही खत्म होने वाली थी. लेकिन दोबारा जेल जाने से ऐन पहले उसने जान दे दी." इस बीच, आत्महत्या से पहले रघुवंशी का छोड़ा गया कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें लिखा गया है, "मेरे खिलाफ पुलिस और प्रशासन की जो कार्रवाई की गई है, उससे मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हो गई है. इस वजह से मैं जान दे रहा हूं." यह भी पढ़े: Demi Rose Hot Photo: इंटरनेट सनसनी डेमी रोज ने बेड पर लेटकर दिया हॉट पोज, शेयर की होश उड़ा देने वाली फोटो

रघुवंशी के कथित पत्र में यह भी लिखा गया है कि उसकी मौत के बाद उसके अंग किसी जरूरतमंद मरीज को दान कर दिए जाएं. थाना प्रभारी ने यह पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 30 नवंबर 2019 की देर रात से शुरू हुई बड़ी मुहिम के दौरान डांस बार "माय होम" की तलाशी ली गई थी और वहां छोटे-छोटे कमरों में रह रहीं 67 बार डांसरों को बचाया गया था. उन्होंने बताया कि इनमें डांस बार में कथित रूप से बंधक बना कर रखी गईं अलग-अलग राज्यों की महिलाएं शामिल हैं जिनसे जबरन अनैतिक काम कराया जाता था. मामले के मुख्य आरोपी जीतू सोनी को इस साल जून में पड़ोसी गुजरात से गिरफ्तार किया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)