Haryana: घर का फर्श ऊंचा करने के लिए की जा रही थी खुदाई, मिला 3 वयस्क कंकाल, घरवालों के उड़े होश
खुदाई के दौरान 3 माना कंकाल बरामद (Photo Credits: ANI)

पानीपत (Panipat) के शिव नगर इलाके में एक घर में मंगलवार को 3 मानव कंकाल मिले, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि कंकाल मजदूरों द्वारा तब बरामद किए गए थे, जब उन्होंने शिव कॉलोनी में गहर की मरम्मत के दौरान घर का फर्श खोदा था. पानीपत के डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि घर से तीन मानव कंकालों की बरामदगी की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. सिंगल-रूम हाउस के मालिक ने मरम्मत के लिए सीमेंट की फर्श खोदी थी. डीएसपी ने कहा कि कंकालों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बाहर निकाला गया और जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह तीन लोगों की हत्या कर उन्हें दफनाने का मामला दिखाई दे रहा है.

प्रारंभिक जांच के अनुसार कंकाल वयस्कों के हैं. घर के मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने दो साल पहले संपत्ति खरीदी थी. पुलिस घर के पिछले मालिकों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. पानीपत के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों की पहचान के लिए फोरेंसिक परीक्षण जारी है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: नोएडा में एक अर्ध निर्मित मकान में मानव कंकाल निकलने से सनसनी

देखें ट्वीट:

लोकल मीडिया के अनुसार शिवनगर कॉलोनी में हाल ही में सड़क बनी थी, जिसकी वजह से मकान का फर्श नीचे हो गया था. फर्श को ऊंचा करने का काम चल रहा था. इस दौरान एक मजदूर ने जब फर्श पर हथौड़ा मारा तो वहां फर्श खोखला मिला, यहां से काफी चींटियां भी बाहर निकल रही थीं. हथौड़ा मारते ही बढ़ा सा गड्ढा हो गया और नर कंकाल दिखाई दिए.