श्योपुर जिले के हुल्लपुर गांव में लगी भीषण आग, देखते ही देखते 20 घर जलकर हुए खाक
आग की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली: श्योपुर जिले (Sheopur) के हुल्लपुर गांव में बुधवार यानि आज देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते लगभग 20 घर जलकर खाक हो गए. खबर के अनुसार यह आग करीब रात 10 बजे लगी. गांव के आसपास न तो फायर ब्रिगेड की व्यवस्था थी न प्रशासन तत्पर दिखा जिसका असर यह हुआ कि यहां तकरीबन 20 घर जलकर खाक हो गए. इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस भीषण आग की चपेट में आने से छह पालतू जानवर भी बुरी तरह से जलकर मर गए.

इस घटना के पश्चात् भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट कर दुख जताया है. सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'श्योपुर के हुल्लपुर में आगजनी की खबर अत्यंत दुःखद है. इस आगजनी में चार बच्चों के लापता एवं मूक पशुओं के हताहत होने की खबर से दुखी और चिंतित हूं. लापता सभी बच्चों की कुशल मंगल के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के भिवंडी में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़िया मौके पर पहुंची 

बता दें कि इससे पहले आज राजधानी दिल्ली में एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के पश्चात् आग पर काबू पाई. यह घटना दिल्ली के टिकरी बॉर्डर इलाके में घटी थी.