Weather Forecast For 22 September: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 22 सितंबर का पूर्वानुमान
Photo Credit- ANI

Weather Forecast For 22 September: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 22 सिंतबर के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी किया है. आईएमडी ने रविवार को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के लिए् भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत तमाम राज्यों के लिए भी मौसम का आकलन जारी किया है.

कल का मौसम दिल्ली:  मौसम विभाग के अनुसार, पूरे सप्ताह दिल्ली में हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिमी रहने की संभावना है. इस बीचहल्के बादलों की आवाजाही रहेगी. इससे कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है.

ये भी पढें: Char Dham Yatra: मौसम में सुधार होते ही चार धाम यात्रा में बढ़ने लगी भक्तों की तादाद

कैसा रहेगा कल का मौसम?

कल का मौसम उत्तर प्रदेश: यूपी में मानसून की गतिविधियां सामान्य हैं. प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. प्रदेश के दक्षिणी जिलों ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी में हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, 25 सितंबर से मौसम में फिर से थोड़ा बदलाव आएगा और मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी.

कल का मौसम मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में 24 सितंबर से बारिश का एक और दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के 9 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. इनमें नर्मदापुरम, बैतूल, सिवनी, बालाघाट, बुरहानपुर, खरगोन, डिंडोरी और छिंदवाड़ा शामिल हैं.

कल का मौसम राजस्थान: राजस्थान में बारिश का मौसम लगभग खत्म हो चुका है. IMD के अनुसार, मौसम साफ होते ही यहां जल्द ही सर्दी का आगमन होगा. आने वाले दिनों में राज्य में तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड का अहसास होगा.

कल का मौसम बिहार: बिहार के अलग-अलग हिस्सों में 23 से 27 सितंबर तक बारिश की संभावना है. अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और बादलों की आवाजाही रहेगी. मौसम विभाग ने 26 और 27 सितंबर को बिहार के 5 जिलों पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, छपरा और पूर्वी चंपारण में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है.