Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 25 जून का पूर्वानुमान
(Photo Credits: Pixabay)

Weather Forecast Tomorrow: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 3-4 दिनों में गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना जताई है. आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन बताया कि इस दौरान छिटपुट बारिश और हल्की आंधी चलने का दौर जारी रहेगा. मानसून की अग्रिम रेखा वाले क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी आशंका है. इसके अलावा दिल्ली के तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. वहां लू की स्थिति की उम्मीद नहीं है और अगले 3-4 दिनों में हल्की आंधी आ सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और बिहार से अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति की सूचना मिलने की संभावना है.

इस बीच मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 25 जून के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा तथा गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढे़ं: Delhi Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज, हल्की बारिश का पूर्वानुमान

कैसा रहेगा कल का मौसम?

सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है.