Mumbai Weather: मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम, IMD ने बारिश को लेकर क्या जानकारी दी? एक क्लिक में जानें सबकुछ
(Photo Credits ANI)

Mumbai Weather: मुंबई में मानसून एक बार फिर अपने तेवर दिखाने को तैयार है. 25 जुलाई 2025 को शहर में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दिन अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बारिश की संभावना 98% तक बताई जा रही है, वहीं आर्द्रता यानी ह्यूमिडिटी का स्तर 88% तक पहुंच सकता है, जिससे वातावरण और ज्यादा भारी महसूस होगा. मौसम का मिजाज सुबह से ही कुछ अलग रहेगा. सुबह के वक्त मौसम हल्का ठंडा रहेगा.

लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, गर्मी और नमी दोनों का असर दिखेगा. करीब 42.42 मिमी बारिश दर्ज हो सकती है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.

ये भी पढें: Today Weather Update: दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, तो इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

27.7 KM प्रति घंटा हवा की रफ्तार

हवा की रफ्तार 27.7 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जिससे बारिश के दौरान छाता संभालना भी मुश्किल हो सकता है. साथ ही तेज बारिश के समय विजिबिलिटी यानी दृश्यता घटकर 8.9 किलोमीटर तक रह सकती है.

मुंबई का यह समय मानसून पीक कहलाता है, जब बारिश न सिर्फ जलस्तर बढ़ाती है, बल्कि लोगों की दिनचर्या को भी प्रभावित करती है.

लोगों के लिए एडवाइजरी जारी

शहरवासियों को सलाह दी जाती है कि वे घर से निकलते समय छाता या रेनकोट जरूर साथ रखें. पानी भराव की स्थिति में सड़कों पर चलना मुश्किल हो सकता है, इसलिए वाटरप्रूफ जूते पहनना बेहतर होगा. ट्रैफिक जाम और लोकल ट्रेनों में देरी की भी आशंका है, इसलिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें.

घर के अंदर भी उमस की वजह से गर्मी महसूस हो सकती है. ऐसे में पंखा, एसी या डिह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करके आप खुद को राहत दे सकते हैं.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

बारिश का सिलसिला सिर्फ 25 जुलाई तक सीमित नहीं है. 26 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना है और तापमान 26.1 से 26.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. शनिवार यानी 27 जुलाई को थोड़ी राहत मिलेगी, जब बारिश की तीव्रता कुछ कम हो जाएगी. सोमवार, 28 जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी और तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

मंगलवार और बुधवार को रुक-रुक कर हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. सप्ताह के अंत तक मौसम थोड़ा सामान्य होने की उम्मीद है.