आज का मौसम, 29 जुलाई 2025: आज देशभर में मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. खासकर मध्य भारत, उत्तर पश्चिम और पूर्वोत्तर राज्यों में लोग बारिश की मार झेल सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो इस दिन कई इलाकों में बादल जोर से बरसेंगे और कुछ जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. राजस्थान के पूर्वी हिस्सों और पश्चिम मध्य प्रदेश में 29 जुलाई को बहुत भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. तेज बारिश की वजह से जलभराव और सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ सकता है.
ये भी पढें: Mumbai Weather: मुंबई में आज कैसा रहेगा मौसम, IMD ने बारिश को लेकर क्या जानकारी दी? एक क्लिक में जानें सबकुछ
उत्तर भारत में भी छाए रहेंगे बादल
उत्तराखंड, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश की गतिविधियां तेज रहेंगी. कुछ जगहों पर गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है.
गुजरात-महाराष्ट्र के तटीय हिस्सों में होगी तेज बारिश
गुजरात के उत्तर भाग में कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है. वहीं सौराष्ट्र, कच्छ और कोंकण-गोवा में भी भारी बारिश के आसार हैं. महाराष्ट्र के घाट वाले क्षेत्रों में भी बारिश जोर पकड़ सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली गिरने और भूस्खलन का खतरा भी बना रहेगा.
पूर्वोत्तर में भी नहीं मिलेगी राहत
मेघालय में 29 जुलाई को भारी से अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. असम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड जैसे इलाकों में भी लगातार बारिश जारी रहेगी. इन क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.
पूर्वी और मध्य भारत में सक्रिय रहेगा मानसून
बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. खासकर बिहार और झारखंड में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा. इन इलाकों में बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने और पेड़ गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.
दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम बारिश
केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. कहीं-कहीं पर तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. मछुआरों और समुद्री इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.













QuickLY