भारत के इन राज्यों में ऑनलाइन होटल बुकिंग पर लगेगी रोक, 16 जनवरी के बाद नहीं कर पाएंगे बुकिंग
होटल कारोबारी ऑनलाइन पोर्टल्स पर डिस्काउंट से परेशान हैं (Photo Credit: Pixabay)

अगर आप गोआइबिबो (Goibibo) और मेक माई ट्रिप (Make My Trip) के जरिए पूर्वी भारत में कहीं होटल बुकिंग करते हो तो अगले महीने से मुश्किल हो सकती है. दरअसल, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत 13 राज्यों के होटल मालिकों ने एक फैसला लिया है जिसके तहत 16 जनवरी से मेक माई ट्रिप और गोआईबीबो से होटल बुकिंग बंद कर दी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे राज्यों के होटल एसोसिएशन भी इस तरह का फैसला जल्द ले सकते हैं. होटल मालिकों ने यह फैसला ज्यादा कमीशन और डिस्काउंट से परेशान होकर किया है.

इसी साल दिसंबर महीने में ही होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर ने भी चेतावनी दी थी कि अगर ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (OTA) ने कमीशन के नाम पर की जा रही वसूली बंद नहीं की तो वे विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा जाने वाली ऑनलाइन बुकिंग को स्वीकार नहीं करेंगे. वहीं, इसी महीने की शुरुआत में अहमदाबाद के होटलों ने गो आइबिबो और मेक माई ट्रिप की बुकिंग कैंसिल कर दी थी. यह भी पढ़ें- ऑपरेशन के दौरान मरीज 3 घंटे तक करता रहा हनुमान चालीसा का पाठ, डॉक्टरों ने निकाला ब्रेन ट्यूमर

दरअसल, होटल वालों के अनुसार, ऑनलाइन कंपनियां उनसे भारी कमीशन मांग रही हैं. ऑनलाइन कंपनियों ने डिस्काउंट के जरिए सारे ग्राहक अपने पास खींच लिए हैं और होटल वालों को घुटने पर ला दिया है. उधर, होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर के अध्यक्ष गजेन्द्र लूनीवाल ने बताया था कि होटल कारोबारी इन ओटीए द्वारा दी जा रही छूट से परेशान है. उन्होंने कहा कि ओटीए बिना होटल की सहमति से अपनी तरफ से छूट ग्राहकों को दे रहे है लेकिन इसका खामियाजा होटलों को भुगतना पड़ता है.

एसोसिएशन के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग की वजह से होटल व्यापारियों को ‘वॉकइन गेस्ट’ का धंधा चौपट हो गया है और ऑनलाइन बुकिंग कंपनी का कमीशन 40 प्रतिशत तक हो गया है. उन्होंने कहा कि होटलों को इतने कमीशन देने के बाद ग्राहकों को अच्छी सेवा देने में बाधा आ रही है.