राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में ऑपरेशन के दौरान मरीज के द्वारा हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बीकानेर (Bikaner) के डूंगरगढ़ निवासी 30 साल के अकाउंटेंट के दिमाग के एक हिस्से में ट्यूमर (Tumour) था. इस वजह से उन्हें बोलने में दिक्कत आती थी. डॉक्टरों ने उन्हें बिना बेहोश किए ब्रेन सर्जरी करने की सलाह दी लेकिन वह शख्स नहीं माना. हालांकि डॉक्टरों के काफी समझाने के बाद वह ऑपरेशन के लिए मान गए. डॉक्टरों ने बताया कि हमने ऑपरेशन से पहले मरीज को लोकल ऐनिस्थीसिया दिया जिससे उन्हें किसी तरह का दर्द न महसूस हो.
डॉक्टरों का कहना था कि पूरे ऑपरेशन के दौरान करीब तीन घंटे तक मरीज हनुमान चालीसा पढ़ता रहा और इससे उन्हें काफी मदद मिली. डॉक्टर ने बताया कि यह इसलिए किया गया ताकि सर्जरी के दौरान दिमाग का वह हिस्सा जो आवाज को कंट्रोल करता है वह डैमेज न हो. ऐसे में मरीज का ऑपरेशन के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ते रहना काफी मददगार साबित हुआ. यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: बीजेपी विधायक का देवेंद्र सिंह लोधी का बड़ा दावा, इंस्पेक्टर सुबोध ने खुद को मारी थी गोली
डॉक्टरों का कहना था कि मरीज को ग्रेड 2 ब्रेन ट्यूमर था और इसका ऑपरेशन काफी मुश्किल था क्योंकि किसी हिस्से में नुकसान होने से बोलने की क्षमता में खतरा हो सकता था. इसलिए हमने मरीज को बेहोश न रखने का फैसला किया.