उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ((Bulandshahr) हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) को लेकर बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी (Devendra Singh Lodhi) ने शुक्रवार को हैरान करने वाला दावा किया कि उन्होंने खुद को गोरी मारी थी. देवेंद्र ने कहा कि वो जो वहां के किसान बताते हैं कि इंस्पेक्टर सुबोध हताश हो गए थे. जल्दबाजी में गोली बचाव में मारना चाह रहे थे, जो उन्हें लग गई. विधायक देवेंद्र ने कहा कि कुछ लोगों को इसमें बेवजह फंसाया जा रहा है. हिंसा के दौरान सबके पास हथियार नहीं थे. इंस्पेक्टर सुबोध को एक ही गोली लगी थी.
Devendra Singh Lodhi, BJP MLA on #Bulandshahrviolence: Vo jo waha ke kisaan batate hain ki vo (Inspector Subodh Kumar) hopeless hogaye the, jaldbazi main goli bachaav main maarna chah rahe the, jo us ke lag gai. pic.twitter.com/5ZhkM8mdlu
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2018
बता दें कि बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत नट को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर प्रभाकर चौधरी ने नट की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी. उन्होंने यह भी बताया कि नट ने ही सिंह की हत्या की थी और उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है. हालांकि, हत्या में इस्तेमाल किया गया रिवॉल्वर अभी बरामद नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि बुलंदशहर में भीड़ के हमले में इंस्पेक्टर सुबोध के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश की अदालत ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ जारी किया वारंट
चौधरी ने यह भी बताया था कि इंस्पेक्टर ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी, जिसमें सुमित नाम के युवक की मौत हो गई थी. उसकी उम्र 20 साल के करीब थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 'वीडियो फुटेज’ और कुछ लोगों की गवाही के आधार पर इंस्पेक्टर की हत्या में नट को संदिग्ध पाया गया.