MakeMyTrip पर लक्षद्वीप सर्चिंग में 3400% की जबरदस्त उछाल, भारतीय पर्यटकों को कंपनी देगी शानदार ऑफर
(Photo : X)

Make My Trip Lakshadweep Package: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई  विवादित टिप्पणी पर बवाल मच गया. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के बाद भारतीय पर्यटकों का आक्रोश तूफान बनकर फूटा है. सोशल मीडिया से लेकर ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म तक हर जगह गुस्से का ज्वार उमड़ रहा है.

लोग मालदीव के बजाय लक्षद्वीप को पर्यटन के लिहाज से बेहतर बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्वीरें लगातार पोस्ट की जा रही है. और #BoycottMaldives ट्रेंड हो रहा है. हजारों भारतीयों ने मालदीव जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है.

लक्षद्वीप विवाद के बीच मेकमाईट्रिप का बड़ा ऐलान

इसी बीच मेकमाईट्रिप के व्यवसाय अधिकारी राज ऋषि सिंह ने एक अच्छी खबर सुनाई है. उनकी कंपनी भारत के खूबसूरत समुद्र तटों को बढ़ावा देने के लिए एक नए अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

ऋषि सिंह ने बताया कि पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद से उनके प्लेटफॉर्म पर लक्षद्वीप की खोजों में 3400% की जबरदस्त वृद्धि हुई है. यह बढ़ती रुचि मेकमाईट्रिप को "भारत के समुद्र तट" नामक एक व्यापक अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित कर रही है. इस अभियान के तहत, कंपनी का लक्ष्य भारत के तटीय सौंदर्य को देश-विदेश के पर्यटकों के सामने लाना है.

उन्होंने आगे कहा कि अभियान के तहत पर्यटक भारत के विभिन्न समुद्र तटों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही मेकमाईट्रिप इन सुंदर स्थलों पर जाने के इच्छुक लोगों के लिए शानदार डील्स और छूट भी प्रदान करेगी.