कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अरौल इलाके में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ.आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब दिल्ली से गोंडा जा रही दो टूरिस्ट बसें आपस में टकरा गईं.टक्कर के बाद एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में करीब 25 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे में देख सकते है कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और सड़क पर बस के कांच बिखरे पड़े है. बस के पीछे से टक्कर मारने के कारण बस पीछे से पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है. इस घटना में गनीमत है कि किसी की जान नहीं गई है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kanpur Road Accident: तेज रफ़्तार एम्बुलेंस खाई में गिरी, चालक की हुई मौके पर मौत, कानपुर में हादसे का वीडियो आया सामने (Watch Video)
कानपुर के पास भीषण सड़क हादसा
#कानपुर : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अरौल थाना क्षेत्र के मकनपुर के पास आगरा से लखनऊ जाते समय दो बसें आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि नींद आने की वजह से पीछे चल रही बस ने आगे की बस में टक्कर मार दी, जिससे दोनों बसों के 25 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही… pic.twitter.com/4Bj3cFKhIt
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 27, 2025
ओवरटेक के कारण हुआ हादसा
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब पीछे चल रही एक बस ने आगे चल रही बस को ओवरटेक करने की कोशिश की.इसी दौरान दोनों बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद एक बस पलट गई. टक्कर के चलते दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पुलिस ने बचाव कार्य किया शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में रेफर किया गया.
25 यात्री हुए घायल
एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि घटना में करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल किसी यात्री की मृत्यु की सूचना नहीं है.कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है. पुलिस द्वारा यात्रियों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है.













QuickLY